Loading election data...

बिहार में BJP, AIMIM के खेल का भंड़ाफोड़ करेंगे: भाकपा

नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मंगलवार को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण होगा और उससे भाजपा को फायदा होगा. भाकपा ने कहा कि वाम मोरचा इन दोनों पार्टियों के खेल का भंड़ाफोड़ करेगी. सांप्रदायिक हिंसा बढ़ने संबंधी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 11:02 AM

नयी दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने मंगलवार को कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से सांप्रदायिक ध्रुवीकरण होगा और उससे भाजपा को फायदा होगा. भाकपा ने कहा कि वाम मोरचा इन दोनों पार्टियों के खेल का भंड़ाफोड़ करेगी. सांप्रदायिक हिंसा बढ़ने संबंधी मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि एमआइएमआइएम के चुनाव प्रचार करने से तनाव बढ़ सकता है.

रेड्डी ने भाषा से कहा, एआइएमआइएम के बिहार में चुनाव लड़ने से धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण हो सकता है. पहले से ही दो-तीन महीनों में बिहार में सांप्रदायिक हिंसा में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि अगर एआइएमआइएम को कुछ सीटें मिल भी जाती हैं तो इससे बिहार में अल्पसंख्यकों की हालत में कोई सुधार नहीं होगा. इससे सिर्फ भाजपा के पक्ष में हिंदुओं के एक वर्ग का ध्रुवीकरण होने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version