BJP का पलटवार, विफलताओं को छुपाने के लिए नीतीश दे रहे दुर्भाग्यपूर्ण बयान

नयी दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार को विशेष पैकेज दिये जाने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छलावा बताये जाने पर भाजपा ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 4:52 PM

नयी दिल्ली/पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार को विशेष पैकेज दिये जाने को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा छलावा बताये जाने पर भाजपा ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को छुपाने के लिये हताशा में मुख्यमंत्री इस तरह का बयान दे रहे है. उन्होंने नीतीश कुमार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि उनका बयान बिहार की जनता को गुमराह करने वाला है. वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को 1.65 लाख करोड़ का जो मेगा पैकेज दिया है, उसमें मीन-मेख निकालने वाले नीतीश कुमार और लालू प्रसाद इस पैकेज को लागू करने में सक्षम नहीं हैं.

गौर हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपराह्न् प्रेसवार्ता कर पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार के लिये 1.25 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा के बारे में कहा कि इसमें एक लाख आठ हजार करोड़ रुपये की पुरानी योजनाएं है. नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी कर केंद्र द्वारा राज्य की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार गणितज्ञों का धरती रही है और यहां की जनता झांसे में नहीं आने वाली है. बोली लगाने के अंदाज में दिया गया पैकेज को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के भरोसे की भी बोली लगा दी है.

नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार को केंद्र से मिले विशेष पैकेज से हताश मुख्यमंत्री इसे चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रंग देने की कोशिश में जुट गये है. इसी कड़ी में वे पीएम मोदी पर आरोप लगा रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी ने विशेष पैकेज का एलान किया है. नीतीश कुमार को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और सूबे की जनता को गुमराह करने के इरादे से इस तरह का बयान दे रहे है.

उधर, सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यूपीए सरकार के दस साल में बिहार को कुछ नहीं दिला सके, जबकि एनडीए सरकार का मेगा पैकेज राज्य की तकदीर बदल सकता है. इसमें बिहार के पर्यटन उद्योग को नयी ऊंचाई देने के लिए 600 करोड़ दिये गये है. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र से पैकेज की मांग करना, फिर उस पर राजनीति करना और पैकेज मिलने पर उसमें कुछ नया नहीं होने का झूठा प्रचार करना नीतीश कुमार की हताशा का सूचक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बतायें कि भ्रष्ट कांग्रेस और अराजकतावादी लालू प्रसाद की गोद में बैठकर विकास योजनाओं को कैसे लागू कर सकते है. उन्होंने कहा अब राज्य में ऐसी सरकार चाहिए जो इमानदारी से विशेष पैकेज को लागू कर सके.

Next Article

Exit mobile version