पटना में बोले केजरीवाल, नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर गुरुवार को पटना पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बिहार लोक सेवा अधिनियम 2011 के कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरण विषयक सेमिनार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 5:06 AM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुलावे पर गुरुवार को पटना पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बिहार लोक सेवा अधिनियम 2011 के कुशल लोक सेवा प्रणाली से नागरिकों का सशक्तीकरण विषयक सेमिनार में अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर शामिल हुए. इस दौरान एक बार फिर अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते दिखे. कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है और नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंच गया है. वहीं, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने राज्य सरकार के कार्यो में केंद्र द्वारा बेवजह अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया. वहीं, भाजपा ने दोनों प्रमुख नेताओं के मंच साझा करने पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश-केजरीवाल को ठग की संज्ञा दी है.

केजरीवाल ने की नीतीश सरकार के सुशासन की तारी
सेमिनार में केजरीवाल ने नीतीश कुमार के सुशासन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बेहतर विकास हुआ है. नीतीश सरकार के सुशासन की गूंज दिल्ली तक पहुंच गया है. केजरीवाल ने कहा कि नीतीश कुमार ने ईमानदार अधिकारियों को दिल्ली भेजा है. नीतीश कुमार से मैंने बहुत कुछ सीखा है. केंद्र के बिहार को सवा लाख करोड़ के पैकेज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि सरकारी पैसों का इस्तेमाल कहा किया जाना है.

डीएनए पर बोले केजरीवाल
नरेंद्र मोदी के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लागों का डीएनए खराब कहना बिहार का अपमान है. बिहार की जनता इसका जवाब देगी. बिहार में इस देश को कितने अच्छे-अच्छे लोग दिये हैं. दिल्ली के अंदर हमें 70 में 67 सीटें क्यों आई इसे भी देखना होगा. मौजूदा सिस्टम से लोग त्रस्त हो चुके हैं. लोग नकारात्मक राजनीति को नकार चुके हैं. जनता सकारात्मक राजनीति चाहती है.

कालाधन ला नहीं पा रहे
केंद्र सरकार के लिये उन्होंने कहा, आप कालाधन ला नहीं पा रहे कोई बात नहीं, लेकिन इस दिशा में कुछ काम तो होना चाहिये. युवाओं को देखना है योगा करने के लिये वोट देना है या काला धन लाने के लिये. सौ करोड़ रु पये स्वच्छ भारत के प्रचार में खर्च कर दिये. एक गली में भी इसका असर नही दिखा है.

सकारात्मक राजनीति चाहती है जनता
उन्होंने कहा, 26 नवंबर को मुम्बई में हमला नहीं हुआ था वो देश के ऊपर हमला किया गया था. एक कमांडो की सुनने की क्षमता चली गयी. हमने उसे अपनी टीम में शामिल किया, केंद्र सरकार ने हटा दिया था. नकारात्मक राजनीति को लोग नकार चुके हैं और अब लोग सकारात्मक राजनीति चाहते हैं.

सेमिनार में नीतीश बोले
सीएम नीतीश ने अपने संबोधन की शुरु आत करते हुए अरविंद केजरीवाल को कार्यक्र म में शामिल होने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल के कहने पर बिहार में जनसुविधाओं के लिए कई कॉल सेंटर खोले गये. उन्होंने कहा कि लोक सेवा अधिकार अधिनियम का राज्य की जनता को फायदा मिला है और इस अधिनियम को लागू करने में केजरीवाल की अहम भूमिका रही है. केजरीवाल के सुझाव पर हमने आरटीआइ लागू किया. जिसका फायदा यहां लोगों को मिला. विकास यात्र 2009 में शुरू की. शाम को किसी गांव में जाकर टेंट डालकर रात गुजारते थे. जिस जगह रहते थे, वहां एक कार्यक्र म होता था. बड़ी संख्या में लोग जुट जाते थे. संवाद कार्यक्र म का नाम दिया था.

दिल्ली को मिले पूर्ण राज्य का दर्जा
नीतीश कुमार ने कहा, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्ज दिया जाना चाहिए. दिल्ली और बिहार के लोग एक हो जाएं तो उसे पूर्ण राज्य का दर्जा और बिहार को विशेष पैकेज मिल जायेगा.

लोक सेवा अधिनियम से जनता को मिला फायदा
सीएम नीतीश ने कहा कि 2010 में मौका मिला तो लोकसेवा अधिनियम कानून बनाया, जिसे एक साल बाद लागू किया गया. लोकसेवा अधिनियम से बिहार की जनता को फायदा मिला. अब वक्त आ गया है कि लोगों की शिकायत का निराकरण होना चाहिए. हमने इस दिशा में कार्य किया. लोगों की शिकायत खुद सुनने के साथ ही कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी सभी अधिकारियों को शिकायत सुनने का आदेश दिया. लोगों की मांग उठी तो लोकसेवा अधिकार अधिनियम कानून बनाया, जिसे 2011 में लागू किया. अब इसमें और भी फेरबदल किये जाने के साथ ही इस कानून को और सख्त बनाया जायेगा.

भाजपा बोली, दोनों ठग
केजरीवाल के बिहार आगमन एवं नीतीश के साथ मंच साझा करने पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता राधामोहन सिंह ने कहा कि दोनों ठग है. उन्होंने कहा कि दोनों मिलकर बिहार को लूटने की तैयारी कर रहे है. नीतीश कुमार व अरविंद केजरीवाल की कथनी व करनी में फर्क है. वे जनता को ठगने में लगे हैं. उन्होंने सीधे तौर पर दोनों को ठग करार दे दिया.

केजरीवाल का पटना में विरोध
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही कुछ लोगों ने केजरीवाल को काला झंडा दिखाया. अरविंद केजरीवाल का विरोध करने वालों ने खुद को अन्ना हजारे का समर्थक बताया. उनका कहना था कि केजरीवाल ने राजनीति में आने के लिए शुरु में अन्ना का सहयोग लिया और फिर उनका साथ छोड़ दिया जो ठीक नही है. इसी का विरोध करते हुए उन्हें काला झंडा दिखाया गया है. वहीं, अरविंद केजरीवाल को काला झंडा दिखाये जाने के बाद अन्ना व केजरीवाल समर्थक भिड़ गये. हालांकि केजरीवाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं और उन्हें सीधे स्टेट गेस्ट हाउस ले जाया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री के स्वागत में आम आदमी पार्टी के नेता व समर्थक बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पहुंचे थे.

दो महिलाएं पुलिस हिरासत में
पटना एसएसपी विकास वैभव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान आप समर्थक उनके स्वागत के लिये आगे बढ़ने लगे. इसी दौरान भीड़ से दो महिलाएं अपना काला दुपट्टा हाथ में लेकर कारकेड की तरफ बढ़ने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ कर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उधर, आप समर्थकों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल को सियासी साजिश के तहत काला झंडा दिखाया गया है.

नीतीश संग बोधगया जायेंगे केजरीवाल
आज दोपहर में केजरीवाल मुख्यमंत्री नीतीश के साथ बोधगया जायेंगे. अपराह्न 02.30 बजे वे गया के लिये रवाना होंगे. केजरीवाल बोधगया के महाबोधि मंदिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जायेंगे. शाम को पटना लौटने के बाद केजरीवाल वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे. इस बीच वे दोपहर को भोजन राजकीय अतिथिशाला में नीतीश कुमार के साथ करेंगे.

सियासी मायने
अरविंद केजरीवाल के पटना आगमन को राजनीति से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. अभी हाल ही में दिल्ली में प्रवासी बिहारी सम्मान समारोह में नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल एक मंच पर नजर आये थे. इस दौरान केजरीवाल ने बिहार आने की बात कही थी. जदयू और राजद ने केजरीवाल के बिहार आगमन का स्वागत किया है.

Next Article

Exit mobile version