75 सुरक्षाकर्मी होंगे बहाल
पटना. पीएमसीएच की आतंरिक सुरक्षा के लिए इमरजेंसी वार्ड में 75 सुरक्षाकर्मी को पुन: बहाल किया जायेगा. प्रधान सचिव इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करेंगे. अस्पताल में अतिरिक्त 127 सुरक्षाकर्मी पुन: बहाल करने के लिए प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा इस संबंध में फैसला हो गया है. जानकारी पीएमसीएच की […]
पटना. पीएमसीएच की आतंरिक सुरक्षा के लिए इमरजेंसी वार्ड में 75 सुरक्षाकर्मी को पुन: बहाल किया जायेगा. प्रधान सचिव इस संबंध में शीघ्र आदेश जारी करेंगे. अस्पताल में अतिरिक्त 127 सुरक्षाकर्मी पुन: बहाल करने के लिए प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजा जा चुका है तथा इस संबंध में फैसला हो गया है.
जानकारी पीएमसीएच की रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल प्रशासन ने दी. बुधवार को कमिश्नरी में आयोजित बैठक में छह अगस्त को समिति के द्वारा लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. बेसहारा मरीजों की देखभाल के लिए हर शिफ्ट में छह कर्मियों को चिह्नित किया गया है. ये कर्मी 1 सितंबर 2015 से कार्य करने लगेंगे. इसके अलावा भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा विद्युत विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की गयी. बैठक में अधीक्षक व उपाधीक्षक पीएमसीएच, क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी, मुख्य आकस्मिक चिकित्सा पदाधिकारी, प्राचार्य, विभागों के विभागाध्यक्ष, सिविल सर्जन, पटना, कार्यपालक अभियंता, विद्युत भवन निर्माण तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण उपस्थित थे़