विकास व स्वार्थ की लड़ाई है विस चुनाव

पटना साहिब में खुला भाजपा का प्रधान कार्यालय पटना सिटी : बिहार विधानसभा का चुनाव विकास व स्वार्थ की लड़ाई है, महागठबंधन के नेता जहां प्रदेश को अपने स्वार्थ के लिए विनाश की राह पर ढकेल रहे है, वहीं केंद्र शासित भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है. यह बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 5:28 AM
पटना साहिब में खुला भाजपा का प्रधान कार्यालय
पटना सिटी : बिहार विधानसभा का चुनाव विकास व स्वार्थ की लड़ाई है, महागठबंधन के नेता जहां प्रदेश को अपने स्वार्थ के लिए विनाश की राह पर ढकेल रहे है, वहीं केंद्र शासित भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए संकल्पित है. यह बात बुधवार को मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कही.
पटना साहिब विधान सभा में प्रधान कार्यालय के उद्घाटन पर आयोजित समारोह में मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा बिहार को विकास के लिए दिये गये विशेष पैकेज पर हो रही राजनीति की भी आलोचना की और कहा कि जरूरत पड़ी तो और पांच हजार करोड़ रुपये की धन राशि केंद्र सरकार विकास के लिए बिहार को उपलब्ध करा सकती है.
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार मेंे 150 से ज्यादा कमल खिलेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडे ने कार्यकताओं का आह्वान किया कि संगठित होकर चुनाव की रणनीति बनाये. सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने लालू का साथ लिया, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को को इतना विश्वास है, तो वो चुनाव मैदान में आये और देखे की जनता किसके साथ है. उन्होंने साजिश के तहत पटना साहिब की उपेक्षा का भी आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष ने 12 करोड़ की लागत से गलियों के पक्कीकरण की घोषणा की. विधान पार्षद सत्येद्र नारायण सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.
,संजय मयूख, उप महापौर रूप नारायण मेहता, किरण शंकर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में विश्वनाथ भगत, जिलाध्यक्ष सीताराम पांडे, प्रवक्ता राजेश साह, अजीत चंद्रवंशी, देवकिशन राठी, धनंजय मेहता, संगीता चौरसिया विनय केसरी, ललन गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता किरण शंकर व संचालन अवधेश सिन्हा ने किया. इससे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भामा शाह ट्रस्ट भवन में प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, सांसद सीपी ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया.

Next Article

Exit mobile version