होटल क्लार्क इन की लिट्टी व ग्लास बंद पानी में मिले कीड़े

पटना : पीएंड मॉल के चौथे मंजिल पर मौजूद होटल क्लार्क में मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में सर्व किये गये डिनर के दौरान लिट्टी में कीड़े मिले हैं. इसके बाद जब बुधवार की दोपहर कार्यक्रम में लंच के बाद पानी दिया गया, तो उसमें भी कीड़े मिले हैं. पानी ग्लास बंद था, बावजूद कीड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 5:30 AM
पटना : पीएंड मॉल के चौथे मंजिल पर मौजूद होटल क्लार्क में मंगलवार की रात एक कार्यक्रम में सर्व किये गये डिनर के दौरान लिट्टी में कीड़े मिले हैं. इसके बाद जब बुधवार की दोपहर कार्यक्रम में लंच के बाद पानी दिया गया, तो उसमें भी कीड़े मिले हैं. पानी ग्लास बंद था, बावजूद कीड़े देखकर लोग दंग रह गये. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर को बुलाया गया और सेैंपलिंग करायी गयी. पुलिस इस मामले में फूड विभाग के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसके बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी.
दरअसल एक दवा कंपनी का 24 अगस्त से प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था. इसके लिए दवा कंपनी ने होटल क्लार्क का हॉल बुक किया था. यहां कार्यक्रम के दौरान लंच व डिनर होटल की तरफ से दी जा रही थी. लेकिन, मंगलवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब डिनर के दौरान एक लोगों की थाली में परोसे गयी लिट्टी में कीड़े निकले. इसको लेकर होटल प्रबंधन से शिकायत की गयी. लेकिन, मामला सुलझ गया. पर दाेबारा बुधवार की दोपहर इसी कार्यक्रम मे जब लंच के साथ ग्लास बंद पानी दी गयी, तो उसमें भी कीड़े मिले. इसके बाद दवा कंपनी के लोग बौखला गये. ट्रेनिंग में शामिल हेमंत ने बताया कि कुल 60 लोग इसमें शामिल थे. सबके पानी में कीड़े मिले हैं. पानी ठंडा भी नहीं था.
फूड इंस्पेक्टर नारायण राम होटल में गये थे. उन्होंने सैंपल लिया है. वहां मौजूद पानी के पूरे लॉट को सील कर दिया गया है. सैंपल कोलकाता जांच के लिए भेजा गया है. संभावना है कि 15 दिन के अंदर रिपोर्ट आ जायेगी. रिपोर्ट पुलिस को दे दी जायेगी. रिपोर्ट में पानी में कीड़ा होने की पुष्टि होने पर फूड विभाग की तरफ से एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
मुकेश जी कश्यप, अभिहित पदा. (डीओ)

Next Article

Exit mobile version