जंकशन अगले माह से वाइ-फाइ

30 मिनट तक वाइ-फाइ की सुविधा, हाइ स्पीड के लिए अलग से भुगतान पटना : ट्रेन से सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए पटना जंकशन पर ट्रेन का इंतजार अब उबाऊ नहीं रहेगा. वे जंकशन के वेटिंग रूम में बैठ कर फ्री वाइ-फाइ इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. रेलवे सितंबर से वाइ-फाइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 5:35 AM
30 मिनट तक वाइ-फाइ की सुविधा, हाइ स्पीड के लिए अलग से भुगतान
पटना : ट्रेन से सफर करने वाले रेलवे यात्रियों के लिए पटना जंकशन पर ट्रेन का इंतजार अब उबाऊ नहीं रहेगा. वे जंकशन के वेटिंग रूम में बैठ कर फ्री वाइ-फाइ इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. रेलवे सितंबर से वाइ-फाइ सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसकी पुष्टि दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने मंडल कार्यालय में की.
30 रुपये लगेंगे प्रति घंटा
अगर कोई यात्री वाइ-फाइ का मिस यूज करता है तो उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है. इतना ही नहीं मिस यूज रोकने के लिए यूजर का डिटेल स्टेशन प्रबंधन के पास सुरक्षित रहेगा. जंकशन पर वाइ-फाइ का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसी के साथ हर यूजर के लिए पासवर्ड भी निर्धारित हो जायेगा. फिर वे हर बार इसी के आधार पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. डीअारएम के मुताबिक तीस मिनट तक यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकेंगे. इस दौरान यात्री डाउनलोडिंग भी कर सकेंगे, लेकिन 30 मिनट के बाद उपयोग पर उन्हें 30 रुपये एक प्रति घंटा के हिसाब से शुल्क अदा करना होगा.
बनेगा डोरमेट्री व आरओ मशीन की मिलेगी सुविधा
पटना जंकशन की सुविधाओं पर साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यात्रियों के ठहरने के लिए जंकशन पर डोरमेट्री लाउंज बनाया जायेगा. रेलवे ने पार्सल विभाग के पास जगह भी चिह्नित कर लिया है . इसकी देखरेख आइआरसीटीसी के जिम्मे होगी, वहीं यात्रियों को शुद्ध पानी के लिए आरओ मशीन की सुविधा मिलेगी. पटना जंकशन पर 15 व दानापुर मंडल के 16 स्टेशनों पर 84 आरओ मशीन लगेंगे.
एक जनवरी से छह ट्रेनों का स्थान बदलेगा
एक जनवरी 2016 से दानापुर मंडल के छह ट्रेनों के खुलने के स्थान में परिवर्तन होगा. दानापुर मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने कहा कि राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली राजेंद्र नगर -एलटीटी एक्सप्रेस (12141/42), पटना-पुणे एक्सप्रेस (12149/50), पटना- संघमित्रा एक्सप्रेस (12295/96) राजेंद्र नगर टर्मिनल के बदले पाटलिपुत्र स्टेशन से खुलेगी. साथ ही दानापुर-न्यू जलपाइगुड़ी (13245/46), दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस (13247/48) दानापुर-हावड़ा एक्सप्रेस(12351/52) ट्रेन दानापुर स्टेशन के बदले अब राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलेगी. इसी प्रकार पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस एक सितंबर से दानापुर स्टेशन से खुलेगी. रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की टाइमिंग सुधारने व पटना जंकशन पर लोड कम करने के लिए बदलाव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version