बिहार: सीतामढ़ी के पूर्व सांसद को मिली हत्या की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. अपराधियों के कारनामों से सूबे की आम जनता के साथ-साथ अब नेता भी परेशान दिखने लगे है. सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय को गुरुवार की सुबह फोन पर हत्या की धमकी मिली है. उन्होंने मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना में इसको लेकर […]
पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है. अपराधियों के कारनामों से सूबे की आम जनता के साथ-साथ अब नेता भी परेशान दिखने लगे है. सीतामढ़ी के पूर्व सांसद अर्जुन राय को गुरुवार की सुबह फोन पर हत्या की धमकी मिली है. उन्होंने मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना में इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करा दी है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद अजरुन राय को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इससे पहले पूर्व सांसद अजरुन राय ने इस मामले पर कहा था कि उन्हें आज सुबह 45 मिनट के भीतर तीन बार धमकी वाले कॉल आये. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले ने कहा कि वे अब नहीं बचने वाले है और उनकी हत्या कर दी जायेगी. पूर्व सांसद ने बताया कि पांच दिन पहले भी उन्हें फोन पर धमकी दी गयी थी. इसकी शिकायत मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में दर्ज है. गौर हो कि पूर्व सांसद पर पहले हमला हो चुका है और उन्हें पांच गोलियों लगी थी.