पटना: सांसद मनोज तिवारी के कार्यक्रम में हंगामा, दर्जनों घायल

पटना: राजधानी में भाजपा सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक मनोज तिवारी के कार्यक्र म में बुधवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. सावन महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी लोक गायक खेसारी लाल यादव भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक खेसारी लाल जैसे ही मंच पर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 4:44 PM

पटना: राजधानी में भाजपा सांसद एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता सह गायक मनोज तिवारी के कार्यक्र म में बुधवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. सावन महोत्सव के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोज तिवारी के साथ भोजपुरी लोक गायक खेसारी लाल यादव भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक खेसारी लाल जैसे ही मंच पर पहुंचे उसी दौरान भीड़ के बीच से किसी ने पत्थर फेंक दिया. इसके साथ ही हंगामा शुरु हो गया. आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. पत्थरबाजी एवं लाठीचार्ज के बीच तीन पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग घायल हो गये.

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में बैठने की जगह नहीं मिलने को लेकर हंगामा शुरु हो गया. कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होना शुरू हो गयी थी. आयोजन स्थल पर कुर्सियां कम हो गयी. इस दौरान भीड़ आक्रोशित हो गयी और शोर-शराबा करने लगी. भीड़ ने प्रदर्शन और हंगामा के बाद कार्यक्रम स्थल पर पथराव भी किया. कार्यक्रम का आयोजन एक निजी प्रोग्राम चैनल की ओर से किया गया था. आक्रोशित भीड़ को समझाने में नाकाम रही पुलिस को बाद में लाठीचार्ज करना पड़ा. इस घटना में कई लोगों को चोट आने की भी खबर है.

कार्यक्रम का आयोजन गर्दनीबाग गेट पिब्लक लाइब्रेरी कैंपस में किया गया था. हंगामे के बाद मनोज तिवारी एवं अन्य कलाकार वहां से चले गये. इसके साथ ही आयोजन को रद कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version