10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा शिक्षकों पर लाठी

पटना : बिहार स्टेट मदरसा टीचर्स एसोसिएशन ने वेतन भुगतान को लेकर गुुरुवार को जोरदार प्रर्दशन किया. इस दौरान शाम को चार बजे गर्दनीबाग थाने के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ प्रर्दशनकारी घुस गये. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया, जिसमें तीन शिक्षकों का सिर […]

पटना : बिहार स्टेट मदरसा टीचर्स एसोसिएशन ने वेतन भुगतान को लेकर गुुरुवार को जोरदार प्रर्दशन किया. इस दौरान शाम को चार बजे गर्दनीबाग थाने के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में कुछ प्रर्दशनकारी घुस गये. इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया, जिसमें तीन शिक्षकों का सिर फूट गया तथा करीब 50 शिक्षकों को चोटें आयी हैं. शिक्षकों ने लाठीचार्ज के विरोध में पत्थरबाजी की. पुलिस की तरफ से भी पत्थर चलाये गये. इस दौरान घायल शिक्षकों को गर्दनीबाग अस्पताल में भरती कराया गया है, जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार कराया गया है.
रणक्षेत्र में बदल गया गर्दनीबाग
मदरसा शिक्षकों ने चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में गुरुवार को गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रर्दशन किया. शाम को प्रर्दशनकारियों ने उग्र रूप ले लिया. भारी संख्या में मौजूद शिक्षक रोड नंबर एक के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गये. इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस पर नोक-झोंक व हाथापाई होने लगी. माहौल बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद गर्दनीबाग रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें