Advertisement
अच्छे लोगों का विरोध कर रही भाजपा : संजय
पटना़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अच्छे दिन आनेवाले हैं, लेकिन अच्छे दिन तो आये नहीं. अब अच्छे दिन लोग आ रहे हैं तो भाजपा नेता सुशील मोदी को बेचैनी हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महज कुछ दिनों में […]
पटना़ जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि अच्छे दिन आनेवाले हैं, लेकिन अच्छे दिन तो आये नहीं. अब अच्छे दिन लोग आ रहे हैं तो भाजपा नेता सुशील मोदी को बेचैनी हो रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महज कुछ दिनों में ही भाजपा के तिलिस्म को चकनाचूर कर दिया था. केजरीवाल ने भाजपा की दिकयानुसी वादों का हवा निकालते हुए दिल्ली में ही पटकनी दे दी.
जिस तरह से भाजपा और केंद्र सरकार ने अरविंद केजरीवाल को परेशान किया है. लोकतंत्र में किसी सीएम के साथ कोई इस तरह का बर्ताव नहीं करता है. जिस दिन से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सत्ता संभाली है उस समय से भाजपा के घाघों ने उनके शासन में व्यवधान डाला है. यही काम भाजपा लगातार बिहार के साथ भी कर रही है. जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है, तब से बिहार के साथ साजिश किया जा रहा है. सुशील मोदी को अरविंद केजरीवाल का नाम भी नहीं लेना चाहिए. राजनीति सिद्धांतों पर की जाती है, जिस तरह से नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांतों को नहीं छोड़ा. उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने भी अपने राजनीतिक धर्म का पालन किया है.
बिहार की अस्मिता पर हमला करनेवालों को जनता देगी जवाब : राजीव रंजन प्रसाद : के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में 30 अगस्त को होने वाली स्वाभिमान रैली के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और जनसम्पर्क अभियान चलाया. ए. एन. कॉलेज, पानी टंकी, बोरिंग रोड चौराहा, सरिस्ताबाद, कच्ची तलाब, साधना पूरी साई मंदिर के पास, अनिसाबाद गोलम्बर, चितकोहरा बाजार, पटना जक्शन गोलम्बर में जदयू, राजद व कांग्रेस के कई नेताओं के साथ नुक्कड़ सभाएं हुई.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सभी को स्वाभिमान रैली के लिए न्योता दिया और कहा कि बिहार की अस्मिता पर हमला करने वालों को जनता जवाब देगी. इस मौके पर अंजली सिन्हा, ई. राजेन्द्र यादव, मालती सिंह, सबिउद्धिन अहमद, अखिलेश सिंह , वंदना राय, मो. नसीम, राजेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, राजीव रंजन, मनोज कुमार सिन्हा, राकेश राज, विजय तिवारी, संदीप चन्द्रवंशी, अवधेश प्रसाद, राजन, नवनीत, मनीष यादव समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement