जदयू प्रमुख ने राजद की हालत सांप–छछूंदर जैसी कर दी : नंदकिशोर यादव
पटना़ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू प्रमुख ने राजद की हालत सांप-छछूंदर जैसी कर दी है. राजद को केजरीवाल का स्वागत करते बन रहा है और न विरोध करते ही बन रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के बिहार आने और सीएम के साथ मंच साझा करना एक […]
पटना़ : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि जदयू प्रमुख ने राजद की हालत सांप-छछूंदर जैसी कर दी है. राजद को केजरीवाल का स्वागत करते बन रहा है और न विरोध करते ही बन रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के बिहार आने और सीएम के साथ मंच साझा करना एक सोची समझी चाल है.
जदयू सुप्रीमो दिखावा तो ये कर रहे हैं कि केजरीवाल को भाजपा के खिलाफ बयानबाजी के लिए बुलाया, लेकिन असली मकसद था राजद प्रमुख और कांग्रेस पर दबाव बनाना. हर कोई जानता है कि अरविंद केजरीवाल राजद प्रमुख के बारे में हमेशा अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं. बावजूद जदयू सुप्रीमोे कभी उनके बुलावे पर दिल्ली जाते हैं तो कभी उन्हें बिहार बुलाते हैं. यही स्थिति कांग्रेस की है, जो दिल्ली में केजरीवाल का विरोध करती है और बिहार में वोट के चक्कर में केजरीवाल और जदयू सुप्रीमों की दोस्ती पर सफाई देती फिर रही है.
श्री यादव ने कहा कि राजद प्रमुख के चारा घोटाले में जुर्माना और जेल की सजा पर केजरीवाल ने ट्वीटर पर मजाक उड़ाया था. अभी हाल ही में दिल्ली में फिर उन्होंने जदयू सुप्रीमों के सामने बयान दिया कि वो राजद प्रमुख से दूरी बनाए रखेंगे. राजद नेताओं–कार्यकर्ताओं में केजरीवाल के इस रवैये को लेकर आक्रोश भी है, लेकिन जदयू सुप्रीमो जान–बूझकर राजद प्रमुख के जले पर नमक छिड़क रहे हैं. यादव ने बिहार में पैकेज को लेकर जदयू सुप्रीमो और केजरीवाल के साझा हमले पर पलटवार करते हुए कहा है कि दोनों नेताओं को अपने राज्यों के विकास की नहीं, खुद के प्रचार की ज्यादा चिंता है. दोनों ही विकास का दिखावा करते हैं. दोनों ही अपने अहंकारी स्वभाव और तानाशाही रवैये के कारण जनता का भरोसा तेजी से खोते जा रहे हैं. जहां तक बिहार में आकर अरविंद केजरीवाल से जदयू का प्रचार कराने का सवाल है, भाजपा को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता.