नीतीश का घोषणापत्र, आने वाले 5 साल में बदलेगी बिहार की तस्वीर
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को संवाद भवन में अगले पांच साल का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि न्याय के साथ बिहार में विकास का कार्य जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार और तेजी से विकास की राह पर चलता रहेगा. इस संबंध में बहुत कुछ […]
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को संवाद भवन में अगले पांच साल का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि न्याय के साथ बिहार में विकास का कार्य जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार और तेजी से विकास की राह पर चलता रहेगा. इस संबंध में बहुत कुछ किया जा चुका है और इसको लेकर जिन योजनाओं को चलाया जा रहा है, उनको आगे भी जारी रखा जायेगा. इसके लिये उसमें सुधार की आवश्यकता होगी तो किया जायेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान किये अपने किसी भी वादे को अब तक पूरा नही किया है. नीतीश ने कहा कि केंद्र के पैकेज का सच उजागर हो गया है और हमने बिना पैकेज के बिहार का विकास किया है.
बिहार का विकास, नीतीश ने गिनाये 7 सूत्र :
1) आर्थिक हल, युवाओं को बल
2) आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार
3) हर घर बिजली लगातार
4) हर घर नल का जल
5) घर तक पक्की गली
6) शौचालय निर्माण, घर का सम्मान
7) अवसर बढ़ें, आगे पढ़ें
नीतीश ने कहा कि इन 7 सूत्रों को मिशन मोड में लागू करेंगे और 5 साल में सारी योजनाओं को पूरा करेंगे. इसमें 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपयों का खर्च आयेगा.
छात्रों को क्रेडिट कार्ड का उपहार
नीतीश कुमार ने कहा कि वे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करेंगे. चार लाख रु पये तक का बारहवीं के छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे. छात्र किसी भी बैंक से लोन ले सकेंगे. हमारी सरकार ब्याज पर तीन फीसदी की सिब्सडी देगी. हर प्रखंड में रोजगार के लिए युवाओं का पंजीकरण होगा, साथ ही कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बेरोजगार युवाओं को मिलेगा स्वयं सहायता भत्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20-25 साल के बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता मिलेगा. इसके तहत नौ माह तक एक हजार रुपये दिया जायेगा. इस तरह से दो बार स्वयं सहायता भत्ता मिलेगा. स्वयं सहायता भत्ता से युवा रोजगार तलाशेंगे. युवा इस पैसे से नौकरी ढूंढने का खर्च निकालेंगे. छात्रों में भाषा और संवाद कौशल का करेंगे विकास. बिहार में प्रखंड स्तर पर कौशल विकास केंद्र खोला जायेगा. हर जिले में रोजगार केंद्र खोला जायेगा. छात्रों को विदेशी शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
कॉलेजों में नि:शुल्क वाइ-फाइ की सुविधा
नीतीश ने कहा कि सभी कॉलेजों में फ्री वाई-फाई देंगे. 500 करोड़ रु पये का उद्यमतिा विकास के लिये फंड का प्रावधान किया गया है. जो युवा अपना उद्योग लगाना चाहते हैं, उनको इसका लाभ दिया जायेगा.
हर घर में पाइप से जलापूर्ति
नीतीश ने कहा कि पीने का पानी मेरा दूसरा एजेंडा है. हम गांव, शहर के हर घर में पाइप से जलापूर्ति करने की व्यवस्था की जायेगी. इससे 16 लाख परिवारों को फायदा होगा. पाइप जलापूर्ति पर 5 साल में 47 हजार 700 करोड़ का खर्च होगा. उन्होंने कहा कि कुएं और चापाकल से लोगों को मुक्ति दिलाएंगे.
हर घर में बिजली व शौचालय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के हर घर में शौचालय और बिजली की व्यवस्था की जायेगी. शौचालय सुविधा पर 28700 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इससे 1 करोड़ 64 लाख गांव के जबकि सात लाख 52 हजार शहरों के परिवार लाभान्वित होंगे. इसी तरह अगले पांच साल में हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत करीब 55600 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के आगे भी कार्य
नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. जहां तक प्रधानमंत्री सड़क योजना पहुंचेगी, उसके आगे राज्य सरकार कार्य करेगी. जो गांव इससे दूर होंगे उनको सड़कों से जोड़ा जायेगा. गांवों के बीच पक्की सड़क और नाली बनवाने की योजनाएं भी लायेंगे. इस कार्य को पूरा करने के लिए 78 हजार करोड़ रु पये का खर्च आयेगा.
नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण
सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के लिये जिला व अनुमंडल में उच्च शिक्षा की कमेटी का गठन किया जायेगा. महिला आइटीआइ, इंजीनियरिंग कॉलेज, स्कूल, पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, पॉलिटेक्निक, निर्संग कॉलेज की स्थापना की जायेगी. पांच नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जायेगी. इसमें 59300 करोड़ रु पये का व्यय किया जायेगा.