देश मंगल पर, लालू टमटम पर : रामविलास पासवान
समस्तीपुर : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि विज्ञान के इस युग में देश मंगल ग्रह पर जा पहुंचा है वही लालू यादव टमटम पर चल रहे हैं. उनके छोटे भाई नीतीश पुल सड़क बनाने के बदले म्यूजियम बनाने में व्यस्त हैं. दोनों ने बिहार […]
समस्तीपुर : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि विज्ञान के इस युग में देश मंगल ग्रह पर जा पहुंचा है वही लालू यादव टमटम पर चल रहे हैं. उनके छोटे भाई नीतीश पुल सड़क बनाने के बदले म्यूजियम बनाने में व्यस्त हैं. दोनों ने बिहार को बदहाली के दलदल में धकेल दिया है.
आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनसे पच्चीस वर्षो का हिसाब मांगेगी. उन्होंने कहा कि हम विकास की बात करते है, जबकि लालू नीतीश जात की. पहले दलित को महादलित में बांटा फिर महादलित जीतनराम मांझी को बेइज्जत कर गद्दी से उतार दिया. राज्य की कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुये श्री पासवान ने कहा कि 2001 में 95 हजार संज्ञेय अपराध दर्ज हुये थे जो 2015 में बढकर 1 लाख 95 हजार हो गया. केंद्रीय मंत्री ने हर भाई से रक्षाबंधन के मौके पर उपहार के रुप मे अपनी बहन को जनधन योजना और महिला सुरक्षा योजना से जोड़ने की अपील की. ताकि भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निबटने में उन्हें मदद मिले. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा कि छोटे दुकानदारों व व्यवायियों को सरकार ने सस्ते दर पर ऋण मुहैया कराने की योजना शुरू की है.
मदरसा शिक्षकों की पटना में हुई पिटाई पर उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार किसी की हितैषी नहीं है. एनडीए की सरकार बनी तो शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं का नियमित किया जायेगा. सभा को लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद रामचंद्र पासवान, शहनवाज कैफी, महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा, अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह, ललन यादव, रमेश राय, रामनारायण मंडल,उमाशंकर मिश्रा, अभिषेक भाष्कर, धीरज ठाकुर के अलावा दरभंगा व मधुबनी जिले के काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने की जबकि संचालन नीरज भारद्वाज ने किया.
कोई अनुशासन है की नहीं…
समस्तीपुर :कार्यकर्ता संकल्प सभा के क्रम में मंच पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को माइक की ओर एक के बाद एक बढ़ता देख खुद लोजपा सुप्रीमो ने माइक थामते हुए कहा कि अब कोई नहीं बोलेगा. आपलोगों में कोई अनुशासन नाम की चीज है या नहीं. उन्होंने फिर कार्यकर्ताओं का चुनाव करते हुए माइक थमाते हुए जनसभा को संबोधित करने क ो कहा.
कंफयूजन पैदा नहीं करें
समस्तीपुर :जनसभा में उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओं के सिर पर उजली टोपी देख लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि कंफयूजन पैदा नहीं करें. पार्टी की टोपी पहन अपने दल को सशक्त बनाते हुए जनसमूह के बीच में आये.