बिहार विधानसभा चुनाव : सीट बंटवारे पर 31 को एनडीए की बैठक
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में लोजपा और रालोसपा जैसे दलों द्वारा अधिक सीटों की कड़ी मांग रखे जाने के बीच भाजपा और बिहार के सहयोगी दल सीटों के बंटवारे के विषय पर समझौते के लिए 31 अगस्त को बैठक करेंगे. बिहार के पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने […]
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले में लोजपा और रालोसपा जैसे दलों द्वारा अधिक सीटों की कड़ी मांग रखे जाने के बीच भाजपा और बिहार के सहयोगी दल सीटों के बंटवारे के विषय पर समझौते के लिए 31 अगस्त को बैठक करेंगे. बिहार के पार्टी मामलों के प्रभारी भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी प्रमुख अमित शाह इस बैठक की अगुवाई करेंगे. उन्होंने यह कहते हुए सहयोगी दलों के दावे को तवज्जो नहीं दी कि उन्होंने इस संबंध में भाजपा को कुछ नहीं बताया है.
ये हो सकते हैं शामिल : लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम (सेक्युलर) प्रमुख जीतनराम मांझी बैठक में शामिल हो सकते हैं. सीटों के बंटवारे पर एनडीए की यह पहली बैठक होगी. पासवान, कुशवाहा अिमत शाह से मिले थे, पर कोई ठोस प्रस्ताव नहीं मिला है.
कुशवाहा की चाहत : कुशवाहा ने कहा है कि भाजपा 2010 की तरह 102 सीटों पर चुनाव लड़े. तब भाजपा ने 142 सीटें जदयू के लिए छोड़ी थीं. कुशवाहा का लोजपा की बिहार इकाई ने समर्थन किया, लेकिन पासवान ने कोई मांग नहीं रखी है.
160 सीटों पर लड़ेगी भाजपा!
भाजपा 160 से अधिक सीटों चुनाव लड़ सकती है. वह सितंबर के पहले सप्ताह में सीटों के बंटवारे पर वार्ता पूरी कर लेना चाहती है. बिहार में अक्तूबर-नवंबर में चुनाव हो सकते हैं.