बिहार में हो केंद्र से सहयोग करनेवाली सरकार : वेंकैया
पटना : केंद्रीय शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रदेश में केंद्र से सहयोग करेवाली सरकार होनी चाहिए. राज्य के विकास के लिए यह आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता भाजपा व एनडीए को समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि […]
पटना : केंद्रीय शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रदेश में केंद्र से सहयोग करेवाली सरकार होनी चाहिए. राज्य के विकास के लिए यह आवश्यक है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता भाजपा व एनडीए को समर्थन देगी.
उन्होंने कहा कि विजन देना गलत नहीं है, लेकिन वह पूरा कैसे होगा, इस पर भी ध्यान देना होगा. यहां तो विजन में लालू व कांग्रेस का साथ है. नायडू शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. नायडू कांग्रेस, राजद व जदयू पर जम कर बरसे. कहा कि तीनों का गंठबंधन अप्राकृतिक व अनैतिक है. राजद और जदयू ने लोहिया व जेपी के सिद्धांत से समझौता कर कांग्रेस से गंठबंधन कर लिया. नीतीश कुमार ने जंगलराज के प्रतीक लालू प्रसाद से हाथ मिला लिया. यह सब आश्चर्यजनक है.
उन्होंने कहा कि केंद्र ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया. बिहार के लोग खुश हैं. लेकिन, अपने अहंकार व राजनीति के लिए मुख्यमंत्री इसका विरोध कर रहे हैं. इसके खिलाफ सरकारी विज्ञापन छपवा रहे हैं, जो जनता के पैसे का दुरुपयोग है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एक ओर पैसे की मांग कर रही है अाैर दूसरी ओर वह पैसा भी नहीं खर्च कर पा रही है. शहरी विकास के पैसे को खर्च करने में बिहार पीछे है. उन्होंने कहा कि एनयूएलएम योजना में 2014-15 में 45.18 करोड़ आवंटित किये गये, लेकिन 2013- 14 में उपयोगियता प्रमाणपत्र नहीं मिलने से राशि रोक दी गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में 43.33 करोड़ आवंटित हैं, उनमें अभी तक मात्र 21 लाख रुपये खर्च हुए. शहरी क्षेत्र में 2006-12 के दौरान 50 हजार मकान बनने थे, लेकिन आज भी 19 हजार मकान अपूर्ण है.
संसद का नहीं चलना दुर्भाग्यपूर्ण
नायडू ने कहा कि संसद का नहीं चलना दुर्भाग्यपूर्ण है. विरोधी दलों का रवैया लोकतंत्र के लिए हितकर नहीं है. कई महत्वपूर्ण बिल पारित नहीं हो पाये. देश विकास की ओर अग्रसर है, लेकिन कांग्रेस सहित अन्य दल इसमें अडंगा डाल रहे हैं. अगले महीने संसद का विस्तारित सत्र बुलाया जायेगा. इसके लिए अन्य दलों के साथ बात चल रही है. संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ सीपी ठाकुर, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डाॅ सूरजनंदन कुशवाहा, विधायक प्रेमरंजन पटेल, संजय टाइगर व डॉ उषा विद्यार्थी, प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख व सुरेश रुंगटा भी उपस्थित थे.
इससे पहले नायडू ने आशियाना-दीघा रोड पर नवनिर्मित केंद्र सरकार के कार्यालय कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटना शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा नहीं दिया गया, क्योंकि राज्य सरकार ने केवल मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ को ही स्मार्ट सिटी बनाने की अनुशंसा की थी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पटना के संपूर्ण विकास के लिए चिंतित है और इसलिए अब इसे अमृत विकास योजना के तहत विकसित किया जायेगा और इस मद में जरूरी राशि जल्द उपलब्ध करा दी जायेगी. नायडू ने केंद्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक आवास परिसर का भी शिलान्यास किया. इस परिसर में 314 आवास बनाये जायेंगे.
समारोह में केंद्रीय संचार एवं आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री द्वारा विशेष पैकेज पर सवाल खड़े किये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार विकास में कम और राजनीति करने में ज्यादा रुचि रखती है. समारोह को केंद्रीय कौशल विकास राज्यमंत्री राजीव प्रताप रुडी, केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, सांसद डॉसीपी ठाकुर ने भी संबोधित किया.