लापता छात्र के नाम पर शिक्षक ने मांगी पांच लाख की फिरौती
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर इलाके से मैट्रिक पास छात्र नीतीश राज लापता हो गया और इसका फायदा उठाते हुए उसके बचपन के शिक्षक निगम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ छात्र के पिता नीरज कुमार (हदसा, हिसुआ, नवादा) से पांच लाख की फिरौती मांग दी. अचानक फिरौती की […]
पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कॉलोनी के एफ सेक्टर इलाके से मैट्रिक पास छात्र नीतीश राज लापता हो गया और इसका फायदा उठाते हुए उसके बचपन के शिक्षक निगम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ छात्र के पिता नीरज कुमार (हदसा, हिसुआ, नवादा) से पांच लाख की फिरौती मांग दी.
अचानक फिरौती की रकम मांगे जाने के बाद पुलिस भी सकते में आ गयी. पुलिस ने मोबाइल कॉल का ट्रेस करते हुए जमुई के सिकंदरा से शिक्षक निगम कुमार व उसके दो सहयोगी रंजन कुमार व गुलशन कुमार को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से मोबाइल फोन व सिम बरामद कर लिये गये हैं, जिससे फिरौती की रकम मांगी गयी थी. हालांकि छात्र अब भी लापता है.
पकड़े जाने के बाद शिक्षक निगम कुमार ने बताया कि लापता मामले को अपहरण बता कर फिरौती वसूलने की सारी साजिश की थी. कंकड़बाग थानाध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र लापता हो गया है और इस बात की जानकारी मिलने के बाद इन लोगों ने फिरौती की रकम वसूलने की साजिश रची. शिक्षक ने पुलिस को बताया कि इन्होंने छात्र का अपहरण नहीं किया है, बल्कि वह कहीं चला गया है. पकड़े गये गुलशन व रंजन चोर हैं और मोबाइल आदि की चोरी करते है. निगम छात्र को बचपन में पढाता था.
दो अगस्त को हुआ था गायब
मूल रूप से नवादा का रहनेवाला नीतीश राज ने इस साल ही मैट्रिक की परीक्षा पास की थी और कोचिंग करने के लिए पटना आ गया था. वह पीसी कॉलोनी में एक मकान में कमरा किराये पर लेकर रहता था. वह दो अगस्त को सब्जी लाने के लिए निकला, लेकिन मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया. फिर वापस नहीं लौटा तो पांच अगस्त को उसके पिता किसान नीरज कुमार ने लापता होने का मामला दर्ज कराया. जब फिरौती का फोन आया तो पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर सिकंदरा से पहले रंजन व गुलशन को पकड़ा. बाद में इन दोनों की निशानदेही पर शिक्षक निगम कुमार पकड़ा गया.