गांधी मैदान के ओपन एयर जिम में होंगे फिटनेस ट्रेनर
श्रीकृष्ण स्मारक समिति ने ट्रेनर की नियुक्ति का लिया फैसला पटना : अब गांधी मैदान में आप ओपन एयर जिम में तो जायेंगे ही वहां पर अत्याधुनिक उपकरण के साथ फिटनेस ट्रेनर की मुफ्त सेवा का लाभ भी लेते हुए व्यायाम भी कर सकेंगे. गांधी मैदान का रखरखाव करने वाली कृष्ण स्मारक विकास समिति ने […]
श्रीकृष्ण स्मारक समिति ने ट्रेनर की नियुक्ति का लिया फैसला
पटना : अब गांधी मैदान में आप ओपन एयर जिम में तो जायेंगे ही वहां पर अत्याधुनिक उपकरण के साथ फिटनेस ट्रेनर की मुफ्त सेवा का लाभ भी लेते हुए व्यायाम भी कर सकेंगे. गांधी मैदान का रखरखाव करने वाली कृष्ण स्मारक विकास समिति ने मैदान में माॅर्निंग वाक करने वाले आमलोगों के लिए यह फैसला लिया है. अभी गांधी मैदान में बन रहे दो ओपन एयर जिम में दो ट्रेनर नियुक्त होंगे, जो एक साल के लिए जिम के रख रखाव के साथ गांधी मैदान में घूमने आने वाले लोगों को स्वस्थ रहने का प्रशिक्षण भी देंगेे .
तैयार हो रहे दो जिम
गांधी मैदान में दो ओपन एयर जिम बनाये जा रहे हैं. एक जिम उद्योग भवन के छोर पर और दूसरा जिम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी पश्चिमी छोर पर हैं. ओपन जिम के लिए उपकरण के मॉडल की खरीद की जा रही है और समिति को उम्मीद है कि अगले महीने ओपन जिम शुरू हाे जायेगा.
प्रेशर उपकरण लगेंगे
ओपन जिम में महिलाओं और पुरुषों के लिए व्यायाम के ऐसे उपकरण लगेंगे,जो टिकाऊ हो. इनमें वॉकर, एयर प्रेशर, बैक प्रेशर, चेस्ट प्रेशर और फुट मूवमेंट के उपकरण प्रमुख होंगे. गांधी मैदान स्मारक समिति के सदस्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि उपकरणों की खरीद हो गयी है. सितंबर के शुरुआती हफ्ते में उसे मैदान में स्थापित करा दिया जायेगा. इसके बाद एक हफ्ते में दो ट्रेनर वहां नियुक्त होंगे. ट्रेनर का सेलेक्शन ग्यारह माह की अवधि के लिए होगा. काम संतोषप्रद होने पर अवधि बढ़ायी जायेगी.
रजिस्ट्रेशन के बाद मिलेगी सुविधा
आमलोगों को इसका लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. समिति ने फैसला किया है कि जिम का लाभ वैसे ही लोगों को मिलेगा, जो महीने में कम-से-कम बीस दिनों तक मैदान में मार्निंग वॉक करने आयेंगे. मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ वैसे लोगों को मिलेगा जो रजिस्टर्ड होंगे और जिनके पास पहचानपत्र उपलब्ध होगा