पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के उद्देश्य से राजधानी के गांधी मैदान में 30 अगस्त को महागठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी. सोनिया गांधी की यात्र का कार्यक्र म बनते ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. वहीं चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से आयोजित इस अहम रैली में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव नदारद रहेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सोनिया गांधी दिल्ली से पटना दोपहर करीब 12:30 पर पहुंचेंगी. रैली में हिस्सा लेने के बाद वे सीधे दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगी. अशोक चौधरी ने बताया कि सोनिया गांधी के स्वाभिमान रैली में आने के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन उनकी ओर से कार्यक्र म को मंजूरी न मिलने की वजह से स्थिति साफ नहीं हो पा रही थी. उन्होंने कहा कि स्वाभिमान रैली भाजपा की रैली से ज्यादा सफल होगी और बिहार की जनता कल भाजपा को इस रैली के माध्यम से करारा जवाब देगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नवी आजाद एवं सीपी जोशी के भी इस रैली में शामिल होने की सूचना है.
गौर हो कि कांग्रेस के तीन बड़े नेता, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा, बिहार कांग्रेस प्रभारी सीपी जोशी और कनिष्क सिंह भी गुरु वार को पटना पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर उतरते ही मोतीलाल बोरा समेत अन्य केंद्रीय नेता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी के साथ लालू प्रसाद से मिलने राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पहुंचे थे. आधे घंटे की इस मुलाकात में कांग्रेस नेताओं ने लालू प्रसाद से लंबी बातचीत की. बताया जाता है कि नेताओं ने लालू प्रसाद को सोनिया गांधी के आने की सूचना देने के साथ ही रैली की तैयारियों के सिलिसले में बात की थी. साथ ही उन्हें इस जानकारी से भी अवगत कराया कि आलाकमान बिहार के सभी जिलों में एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारना चाहता है.
उधर, बिहार विधानसभा चुनाव के लिये साथ आये जनता परिवार के पुराने सहयोगियों के बीच सबकुछ ठीक लगता नहीं दिख रहा है. इसी वजह से कल महागंठबंधन की ओर से आयोजित रैली में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव नदारद रहेंगे. इससे पहले सपा मुखिया के शामिल होने की संभावना जतायी गयी थी. जानकारी के मुताबिक सीट शेयरिंग को लेकर सपा के प्रदेश इकाई असंतुष्ट है और इस बाबत मुलायम सिंह यादव के समक्ष सपा नेता अपनी बात रख चुके है. इन सबके बीच आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने हिस्से की दो सीटें सपा को दे दी है.