नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी ज्यादा सम्मान के हकदार है. उनको और सम्मान मिलना चाहिए. इसके साथ ही बिहार में मोदी-नीतीश के बीच हुए डीएनए विवाद में भाजपा सांसद ने पीएम मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि हर किसी को अपनी भाषा एवं शब्दों के चयन का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार जनसभा को संबोधित करने के दौरान हम कहना चाहते है कुछ और, लेकिन कह जाते है कुछ और. गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर में एनडीए की रैली को संबोधित करने के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए को लेकर बयान दिया था. नीतीश ने इसे बिहार के सम्मान से जोड़ते हुए चुनावी मुद्दा बना दिया है.
एक हिंदी समाचार चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने यह बाते की है. उन्होंने कहा कि भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी एवं अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता रहे है जिन्होंने पार्टी को खड़ा करने के लिए बहुत सारे काम को किया है. इन दोनों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी में सम्मान मिलना चाहिए. बिहार के लिये विशेष पैकेज एलान के तरीके पर भी शत्रुघ्न ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा, पीएम ने जिस तरीके से पैकेज का एलान किया उसका लहजा और अच्छा हो सकता था. कोई भी मंत्री हो, आम आदमी हो, उसे शब्दों के चयन का ख्याल रखना चाहिए. स्पेशल पैकेज की घोषणा पर नीतीश कुमार ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि वे वोट के लिए बिहार की बोली लगा रहे हैं.
गौर हो कि हाल ही में भाजपा सांसद ने कई मंचों से पार्टी विरोधी बयान देकर सुर्खियों में रहे है. उनके इन बयानों से भाजपा के नेता असहज देखे गये है. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के प्रयासरत पार्टी के लिये शत्रुघ्न कितना नुकसान पहुंच सकते है यह तो वक्त बतायेगा. फिलहाल शत्रुघ्न लगातार अपने बयानबाजी के कारण चर्चा में है.