कार्यालय के लिए भाजपा हर जिले में बनायेगी अपना भवन

पटना. भारतीय जनता पार्टी राज्य के हर जिले में अपना एक भवन बनायेगी. भवन का इस्तेमाल पार्टी कार्यालय के रूप में होगा. विधानसभा चुनाव के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा. इस भवन में सारी सुविधाएं रहेंगी. सभी जिले के भवन का डिजाइन एक ही तरह का होगा, ताकि लोग समझ जाएं कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 1:18 AM
पटना. भारतीय जनता पार्टी राज्य के हर जिले में अपना एक भवन बनायेगी. भवन का इस्तेमाल पार्टी कार्यालय के रूप में होगा. विधानसभा चुनाव के बाद इस पर काम शुरू हो जायेगा. इस भवन में सारी सुविधाएं रहेंगी. सभी जिले के भवन का डिजाइन एक ही तरह का होगा, ताकि लोग समझ जाएं कि यह भाजपा कार्यालय है. कांग्रेस पार्टी का लगभग हर जिले में अपना भवन है जिस लोग कांग्रेस भवन के नाम से जानते हैं.
कई जगहों पर तो प्रखंड में भी पार्टी का भवन है. वहीं से पार्टी संचालित होती है. कुछ जगहों पर वाम दलों का अपना भवन है. अब भाजपा ने भी अपने पार्टी कार्यालय के तौर पर भवन बनाने का निर्णय लिया है. संगठन के लिहाज से भाजपा की 43 जिला इकाईयां हैं.
सूत्रों के माने तो प्रति इकाई डेढ़ करोड़ खर्च करने की योजना है. इसमें जमीन खरीद से लेकर भवन निर्माण तक का खर्च शामिल है. हर जगह जमीन खरीदकर भवन बनायेगी, ताकि सभी भवनों का डिजाइन एक जैसा हो. इस भवन में पार्टी के पदाधिकारियों के लिए कक्ष, बैठक के लिए सभाकक्ष सहित बाहर से आनेवाले नेताओं व कार्यकर्ताओं के ठहरने की भी व्यवस्था होगी. अभी पार्टी या तो किसी नेता या कार्यकर्ता के मकान या फिर किराये के भवन में कार्यालय चलता है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि हर जिले में पार्टी कार्यालय के भवन निर्माण की योजना है.

Next Article

Exit mobile version