स्वाभिमान रैली : गांधी मैदान तैयार, नेताओं का इंतजार
जिलों से बड़ी संख्या में जुटे नेता-कार्यकर्ता, होर्डिंग से पटीं राजधानी की सड़कें पटना : जदयू, राजद और कांग्रेस महागंठबंधन ने स्वाभिमान रैली की तैयारी पूरी कर ली है. पटना के गांधी मैदान में होने वाली स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए तीनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]
जिलों से बड़ी संख्या में जुटे नेता-कार्यकर्ता, होर्डिंग से पटीं राजधानी की सड़कें
पटना : जदयू, राजद और कांग्रेस महागंठबंधन ने स्वाभिमान रैली की तैयारी पूरी कर ली है. पटना के गांधी मैदान में होने वाली स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए तीनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत गंठबंधन दलों के नेताओं ने शनिवार को भी रैली स्थल का जायजा लिया और कई निर्देश भी दिये.
वहीं गांधी मैदान समेत पूरे शहर में तीनों दलों के कई तोरण द्वार, बैनर-पोस्टर लगाये गये हैं. स्वाभिमान रैली को लेकर दूर-दराज के गांवों से लोगों का आना शुरू हो गया है. जदयू के मंत्री, विधायक, विधान पार्षद समेत राजद-कांग्रेस विधायकों-विधान पार्षदों व अन्य नेताओं के आवास पर लोगों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की गयी है.
वही खाने-पीने व मनोरंजन की पूरी व्यवस्था की गयी. रैली में शामिल होने के लिए आये लोग अपने-अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और नेताओं के आवास पर पहुंच रहे हैं. नेताओं के घरों में दिन में चावल-दाल सब्जी और रात में पुड़ी-सब्जी व बुंदिया का भोज हुआ. नेताओं के आवास के अलावा गांधी मैदान में भी कार्यकताओं व लोगों के रहने-खाने की व्यवस्था की गयी. इसके साथ-साथ पटना हाइ स्कूल, पटना कॉलेजिएट, दयानंद बालिका उच्च विद्यालय, दयानंद बालक उच्च विद्यालय, शास्त्रीनगर गर्ल्स हाइस्कूल, शास्त्रीनगर ब्वाॅयज हाइस्कूल, मिलर स्कूल, मिलर स्कूल ग्राउंड समेत अन्य कई जगहों पर भी लोग ठहरे.
गांधी मैदान में सिर्फ वीवीआइपी पार्किंग : रैली को लेकर रविवार को गांधी मैदान परिसर में सिर्फ वीवीआइपी वाहन ही पार्क किये जायेंगे. मैदान के चारों आेर मंत्री, सांसद और पार्षदों के ही वाहन जा सकेंगे. किसी भी स्थिति में मैदान के चारों ओर बाहरी लोगों के वाहन पार्क नहीं किये जायेंगे और न ही वहां खड़ा किये जायेंगे. वीवीआइपी वाहनों को एसके मेमोरियल के सामने स्थित गेट से प्रवेश कराया जायेगा. इस पार्किंग स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारी, यातायात पुलिस और यातायात पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की भी गयी है.
एसबीआइ के सामने से माननीय करेंगे प्रवेश : स्वाभिमान रैली में मंच पर बैठनेवाले माननीय एसबीआइ के सामने वाले गेट से प्रवेश करेंगे. प्रवेश के साथ ही वाहन बाहर निकल जायेगा और एसकेएम के समाने वाले गेट से पार्किंग में प्रवेश करेगा. बिस्कोमान भवन के सामने गेट से भी महानुभावनों को प्रवेश कराया जायेगा. इन महानुभावनों के वाहन चिह्नित पार्किंग में खड़ी होगी.
होर्डिंग-बैनर से पटा शहर : स्वाभिमान रैली को लेकर पार्टियों में उत्साह इतना अधिक है कि पूरे शहर में तोरण द्वार और होर्डिंग व बैनर लगा दिया गया है. शहर के सभी प्रमुख सड़कों से लेकर चौक-चौराहे होर्डिंग व बैनर से पट गये हैं. होर्डिंग-बैनर से गोलंबर ढंक गये हैं. सड़क की डिवाइडर पर सिर्फ और सिर्फ पार्टियों के बैनर ही लगे हैं. पुराना बाइपास, न्यू बाइपास, गांधी सेतु सहित गांधी मैदान पहुंचनेवाली सभी सड़कों पर होर्डिंग पटे पड़े हैं.
रैली में आयेंगी सोनिया कार्यकर्ताओं में उत्साह
पटना : जदयू, राजद व कांग्रेस महागंठबंधन की 30 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भाग लेगी. रैली में आने के लिए उन्होंने अपनी सहमति दे दी है. प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव परेश धनानी भी पहुंच रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आने की जानकारी मिलने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कल रैली में लगभग दो लाख कार्यकर्ता पहुंचेंगे. विगत कई साल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस तरह का मौका नहीं मिला था. इस वजह से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि रैली में कांग्रेस की बड़ी भागीदारी होगी. जनता भी इसे देखेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव में रोड शो व आमसभा के संबोधन के लिए आयेंगे. रैली में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का आना बड़ी बात है. ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आने की इच्छा व्यक्त की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री केएल शर्मा ने कहा कि महागंठबंधन द्वारा आयोजित रैली की तैयारी के लिए जिलाध्यक्षों को निदेश दिया गया था.
गुलाब फूल भेंट कर सोनिया गांधी का होगा स्वागत : महागंठबंधन द्वारा आयोजित स्वाभिमान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आने की खबर से कांग्रेस जनों में उत्साह है. अपने नेता के स्वागत के लिए कांग्रेस जन ने तैयारी की है. एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल गांधी मैदान तक उनके स्वागत के लिए जगह चिंहित किये गये हैं. इन जगहों पर कांग्रेस नेता स्वागत के लिए तैनात रहेंगे.
जदयू ने कीं नुक्कड़ सभाएं
पटना : स्वाभिमान रैली को लेकर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद के नेतृत्व में नुक्कड़ सभाएं की गयी. ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को स्वाभिमान रैली में शामिल होने के लिए आने का निमंत्रण दिया गया. मॉर्या लोक कॉम्प्लेक्स, कारगिल चौक, गांधी मैदान, सब्जी बाग, इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़, महेन्द्रु पोस्ट ऑफिस के पास, पत्थर की मसजिद, पटना, कौशल नगर सामुदायिक भवन में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि स्वाभिमान रैली केंद्र राज्य संबंधों, बिहार के साथ मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे बेईमानियों व विशेष पैकेज के नाम पर बिहार वासियों को मिले धोखे के खिलाफ सम्पूर्ण राष्ट्र को संदेश देने का माध्यम बनेगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिहार की अस्मिता पर प्रहार के सवाल पर आयोजित स्वाभिमान रैली में बिहार के सभी जाति, धर्म व समुदायों के लोगों का समर्थन हासिल हो रहा है. नुक्कड़ सभाओं में अंजली सिन्हा, ई. राजेन्द्र यादव, मालती सिंह, सबिउद्धिन अहमद , अखिलेश सिंह धमार, वंदना राय, मो. नसीम, गजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार आिद थे. कंचन माला चौधरी, राजेश सिन्हा, राजीव रंजन, मनोज कुमार सिन्हा, राकेश राज, विजय तिवारी, अवधेश प्रसाद, राजन संदीप चन्द्रवंशी, नूतन कुमार सिंह, भोला यादव, नवनीत समेत अन्य मौजूद थे.
विधायक आवास बना आशियाना
पटना रविवार को होनेवाली स्वाभिमान रैली को लेकर राजधानी का राजनीतिक पारा ऊफान पर आने लगा है. महागंठबंधन दलों के कार्यकर्ता पटना पहुंचने लगे हैं. राजद ने अपने दूर के कार्यकर्ताओं को ठहरने के लिए विधायक आवास के अलावा, वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, मिलर स्कूल, दारोगाराय पथ, पटना हाइकोर्ट मजार के पास बड़ी संख्या में लोगों को रहने-खाने व ठहरने की व्यवस्था की गयी है.
मिलर हाइस्कूल ग्राउंड में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है. राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी के आवास पर कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि मधुबनी संसदीय क्षेत्र से कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र से कम-से-कम 10 हजार लोग रैली में भाग लेंगे. उधर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड को पूरी तरह से लोगों को ठहरने, खाने व रहने के लिए तैयार किया गया है. वहां पर संदेश से युवा राजद के अरुण यादव व महासचिव सुभाष यादव की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया गया है.
वहां दिन से ही खाने की तैयारी चल रही थी. करीब 75 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था की गयी है. पटना हाइकोर्ट मजार के पास सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की ओर से कार्यकर्ताओं के ठहरने की व्यवस्था की गयी हैं. एमएलसी संजय यादव इसकी देखभाल कर रहे हैं. रैली की तैयारी को लेकर युवा राजद की ओर से मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू, प्रमोद कुमार सिन्हा, विपुल यादव के नेतृत्व में बोरिंग रोड, हड़ताली मोड, मीठापुर, स्टेशन, चिरैयाटांड व गांधीमैदान इलाके में युवा स्वाभिमान रथ के साथ नुक्कड़ नाटक किया गया. राजद नेता भाई सनोद यादव के नेतृत्व में बोरिंग रोड, एसके पुरी, चिल्ड्रेन पार्क के पास लोगों को गुलाब का फूल देकर रैली में आने के लिए निमंत्रण दिया गया.
गाली देनेवालों को मिलेगा जवाब : संजय
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि स्वाभिमान रैली के जरिये उन लोगों को जबाब दिया जायेगा जिन्होंने बिहार के डीएनए को गाली देने का काम किया है. महागठबंधन की स्वाभिमान रैली सांप्रदायिकता के खिलाफ है, अंहकार के खिलाफ है. ये महारैली बिहार के साथ हुए धोखे का जबाब होगा. भाजपा इस रैली की आहट से ही घबरा गयी है. भाजपा और भाजपा नेता सुशील मोदी को पटना के गांधी मैदान से उन तमाम बातों का जवाब मिल जाएगा कि किस तरह से भाजपा केंद्र के सत्ता में आई और बिहार के साथ धोखा किया.
नीतीश कुमार जब से बिहार के मुख्यमंत्री बने तब से बिहारियों के स्वाभिमान को जगाने का काम किया है. जिस स्तर पर दुनिया के किसी भी कोने में बिहारी रह रहे हैं उनका मान और स्वाभिमान नीतीश कुमार ने बढाया है. आज जब बिहार को तमाम झंझावातों से नीतीश कुमार ने बाहर निकाल लिया तो लोग हक जता रहे हैं. नीतीश कुमार बिहार के हैं और बिहार के विकास के मान-सम्मान और स्वाभिमान की अक्सर चिंता की है. सुशील मोदी उस मर्म को क्या जानते हैं जब बिहार से बाहर लोग बिहारी कह कर अपमानित करते थे.
लेकिन नीतीश कुमार ने बिहारी शब्द को स्वाभिमान से जोड़ कर ये साबित कर दिया कि अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं सम्मान है. अब लोग गर्व से कहते है कि हम बिहारी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ये रैली ऐतिहासिक होगी. इस रैली में उन तमाम नेताओं का जमावड़ा होगा जिन्होंने समाज में समरुपता लायी है. ये रैली प्रधानमंत्री के उन तमाम रैलियों का जवाब होगी जो नरेंद्र मोदी ने अबतक की है. इस रैली में दो दिन पहले से ही लोग आने शुरू हो गये, वो भी अपने खर्च पर. यह गरीबों की रैली होगी, जिसमें उनके हक की बात की जाएगी. गरीबों की सरकार कैसे बने इस पर बात की जाएगी. ये नहीं कि किसी को गाली दी जाये. गाली तो वो देते हैं जिनके पास ताकत नहीं होती है और इसलिए उनके ज़ुबान बदजुबान हो गए हैं. इस रैली के स्वरूप को देखकर ही बीजेपी की हालत खराब हो गई है.
स्वाभिमान रैली में शामिल होगी सपा
पटना. रविवार को महागंठबंधन की स्वाभिमान रैली में समाजवादी पार्टी शामिल होगी. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का निदेश मिलने के बाद प्रदेश इकाई ने रैली में शामिल होने का निर्णय लिया है. सपा प्रमुख ने रैली में शामिल होने का निदेश जारी किया है. कल रैली में सपा सांसद किरणमय नंदा व शिवपाल सिंह यादव शामिल होंगे. सपा प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि स्वाभिमान रैली में भाग लेने की बात होती तो प्रदेश इकाई द्वारा पहले से तैयारी की जाती. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने स्तर से तैयारी कर यहां पहुंचते.
ऐसे केंद्रीय नेतृत्व के निदेश का इंतजार है. जहां तक चुनाव में सीट को लेकर निर्णय लेना है. इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है. उनका निर्णय प्रदेश इकाई को मान्य होगा. पार्टी की राज्य कार्यकारिणी ने उन्हें अधिकृत किया है. मौके पर नैय्यर हुसैन, सुभाष चंद्र यादव सहित अन्य नेता उपस्थित थे.