स्वाभिमान रैली सरकारी रैली : मंगल

पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने स्वाभिमान रैली को सरकारी रैली बताते हुए जमकर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंेने मुख्यमंत्री द्वारा क ल पेश किए गए विजन डाक्यूमेंट को कंफ्यूजन डाक्यूमेंट बताया. पांडेय शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. रैली में सरकारी पैसे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2015 1:25 AM
पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने स्वाभिमान रैली को सरकारी रैली बताते हुए जमकर नीतीश कुमार व लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंेने मुख्यमंत्री द्वारा क ल पेश किए गए विजन डाक्यूमेंट को कंफ्यूजन डाक्यूमेंट बताया. पांडेय शनिवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. रैली में सरकारी पैसे का दुरूपयोग हो रहा है.
पटना के जिलाधिकारी सहित कई अधिकारी पार्टी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं. सरकारी अधिकारी सत्ता के दबाव में काम न करें. उन्होंने दावा किया कि स्वाभिमान रैली से बेहतर भागलपुर की परिवर्तन रैली होगी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर कहा कि उन्होंने बीडीओ सहित अन्य सरकारी पदाधिकारियों के जरिए रैली की व्यवस्था की है. अगर मंत्री कुमार के मोबाइल फोन की जांच हो कि एक सप्ताह के दौरान उन्होंने कितने बीडीओ को फोन किया तो सारी बातें सामने आ जायेंगीं.
विजन डाक्यूमेंट को कंफ्यूजन डाक्यूमेंट बताते हुए पांडेय ने कहा कि दस साल में अगर इनको छात्र, किसान, नौजवान, महिला व आम लोगों के भविष्य का ख्याल नहीं आया तो फिर वो किस बात के मुख्यमंत्री थे. दस साल तो वो उनके भविष्य के प्रति कन्फ्यूज रहे. अखबारों में छप रहे विज्ञापन पर उन्होंने कहा कि यह जनता के पैसे का दुरूपयोग हो रहा है. यह सरकार के कार्यक्रम का विज्ञापन नहीं है. यह विरोध का विज्ञापन है. राजनीतिक कारणों से वे बिहार पैकेज का विरोध कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version