स्वाभिमान रैली- लालू ने कहा, हमें स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव चाहिए
03 : 15 PM :राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंच पर अपने अंदाज में नजर आये. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आजकल हमें जमकर गाली दे रहे हैं. वे हमलोगों से चिड़चिड़ा रहे हैं. मैंने पता किया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ तो पता चला कि उनके पुरखे गया में […]
03 : 05 PM :
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बिहार चुनाव के पहले भाजपा वाले केवल झूठे वादे करेंगे. भूमि अधिग्रहण पर हमने केंद्र सरकार को सदन में घुटने टिका दिया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने गरीबों की लड़ाई लड़ी है. वे कहते हैं कि उनके राज में जंगलराज आया. मैं कहता हूं कि बाबरी मस्जिद वाला कांड क्या जंगल राज नही था. उन्होंने कहा कि देश को बदलने का काम बिहार से ही शुरू होता है. इतिहास इसका गवाह है. शरद यादव ने कहा कि वोट के पहले ये लोग जो पैसा देंगे उसे ले लो लेकिन वोट सही जगह डालो. उन्होंने कहा कि बिहार को कीचड़ बनाकर ये कमल खिलाना चाहते हैं.02 : 24 PM :
स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं किन शब्दों में आने वालों का स्वागत करुं समझ नहीं आ रहा है. यह जो जन सैलाब उमड़ा है वह कल से ही दिख रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने दिखा दिया है कि यदि कोई उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचायेगा तो बर्दास्त नहीं किया जायेगा. आज भूमि अधिग्रहण पर प्रधानमंत्री को झुकना पड़ा है. आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. किसानों की जमीन छिनने का इस सरकार ने प्रयास किया लेकिन जनता के सामने उन्हे झुकना पड़ा. उन्होंने कहा कि जब मैं यहां के लिए निकल रहा था तो पीएम मन की बात कर रहे थे लेकिन यह उनके मन की बात नहीं थी. यह जनता की जीत थी. उन्होंने कहा कि 14 महीने तक उन्हें बिहार की याद नहीं आयी लेकिन चुनाव आते ही उन्हें बिहार की याद सताने लगी.काला धन मामले पर उन्होंने नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला किया उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पहले जितना वादा किया वह अबतक पूरा नहीं हुआ. काले धन के नाम पर नरेंद्र मोदी ने सपना दिखाया बाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह एक जुमला था. नीतीश ने कहा कि माना काला धन लाना मुश्किल है लेकिन 15-20 हजार लोगों के अकाउंट में डालकर बोहनी तो करवा देते. उन्होंने कहा था कि देश में काला धन वापस आयेगा और एक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये आयेंगे. मैं पूछता हूं कि यह पैसे कब आयेंगे. डीएनए विवाद पर भी नीतीश ने कहा कि उन्होंने मेरे डीएनए पर सवाल उठाकर बिहार की जनता को अपमानित किया है. मैं स्वतंत्रता सेनानी के घर जन्म लिया है. उनका तो स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना देना नहीं है.उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यालय से कहा जाता है कि मुख्यमंत्री का छाती फोड़ देंगे जिसने यह कहा उसको प्रधानमंत्री अपना मित्र बताते हैं.
उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि पहले वाले पीएम कम बोलते थे आदत थी उनकी और ये पीएम बोलते रहते हैं किसी की सुनते नहीं. मैं उनको बता देना चाहता हूं कि बिहार में जंगलराज नहीं है. आज बिहार सरकार कांग्रेस और राजद के सहारे चल रहा है लेकिन आज तक लालू प्रसाद ने किसी अपराधी को समर्थन करने को नहीं कहा है या पैरवी करने को नहीं कहा. प्रधानमंत्री कहते हैं कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है. मैं कहता हूं कि देशभर में अपराध हो रहा है. इसके लिए एक मापदंड होना चाहिए.उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराध की दर बिहार से ज्यादा है. सब जानते हैं कि दिल्ली में किसकी सरकार है. 56 इंच की छाती के नीचे यह हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि लालू के आने पर बिहार में जंगलराज कायम हो रहा है. अरे मैं पूछता हूं कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में यहां से ज्यादा अपराध का ग्राफ बढ़ा है.उन्होंने कहा कि हम बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे ताकि लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े बल्कि दूसरे राज्य से लोग यहां आये. हमारा डीएनए काम करने वाला है जुबान चलाने वाला नहीं है.
02 : 02 PM :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि बिहार की धरती अहिंसा की धरती है. यहां चंद्रगुप्त, अशोक जैसे महान लोगों की धरती है. इसमें बाबू कुंवर सिंह जैसे लोगों ने जन्म लिया. उन्होंने कहा कि यहां आये लोगों ने यह साबित कर दिया है कि वह अपने स्वाभिमान की रक्षा करना जानते हैं लेकिन कुछ लोग बिहार के लोगों को नीचा दिखाने में जुटे हैं. वे बिहार के डीएनए पर सवाल उठाते हैं. इतिहास गवाह है कि बिहार को आगे ले जाने में कांग्रेस का भी हाथ है. केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तो बिहार की मदद की गयी. बिहार को आगे ले जाने में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का अहम योगदान है. नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक साल में मोदी ने शो बाजी के अलावा कुछ नहीं किया.उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को चेतावनी देते थे लेकिन आज जब वे सत्ता में हैं तो क्या हो गया है. बार्डर पर देश के जवान मारे जा रहे हैं. पाकिस्तान की गोलाबारी में आम नागरिक भी मारे जा रहे हैं. मोदी ने अपना 56 इंच का सीना दिखा कर देश के लोगों से झूठा वादा किया.
01 : 58 PM :जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हमेकेंद्र में परिवर्तन की लहर बिहार से ही शुरू करनी होगी. वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी अजाद ने कहा कि पिछले साल जिस-जिस ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया वह आज रो रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का वादा नरेंद्र मोदी ने बिहार से किया है इसी तरह का वादा उन्होंने कश्मीर में बाढ़ पीडितों से किया था. आज तक कश्मीर को वह पैकेज नहीं मिला है. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के पैकेज चुनावी पैकेज होते हैं.
01 : 36 PM :सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बिहार की धरती वीरों की धरती है. इस धरती पर संत भी पैदा हुए हैं. इस ऐतिहासिक मैदान में बड़े-बड़े फैसले लिये गये. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि एक साल पहले कुछ लोगों ने झूठा जादू किया था लेकिन यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा. हमें बिहार से परिवर्तन की शुरुआत करनी है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में मुझसे नेता जी ने कहा कि बिहार की जनता को बता देना की गंठबंधन को मजबूत करना है. प्रधानमंत्री केवल विदेशों का दौरा करते हैं लेकिन देश के लिए कुछ लेकर नहीं आते हैं.प्रधानमंत्री ने जो जादू किया था वह फेल हो चुका है. यह बिहार की जनता ने आज यहां बता दिया है.
01 : 26 PM :स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए रघुवंश प्रसाद ने कहा कि यह रैली नहीं रैला है. रैली तो भाजपा वालों की होती है. इस रैला में नीतीश-लालू और शरद यादव मौजूद हैं, इसलिए यह बड़ा रैला है. प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि डीएनए वाली टिप्पणी पर उनको माफी मांगनी होगी.
01 : 17 PM :कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वाभिमान रैली के मंच पर पहुंच चुकीं हैं. उनका स्वागत लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार ने किया. वह नीतीश कुमार और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीर कुमार के बीच बैठीं हैं. गंठबंधन की ओर से उनको बड़ा माला पहनाकर सम्मान दिया गया.बिहार प्रदेश कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी को चरखा भेंट किया गया. इसके साथ ही नीतीश कुमार शरद यादव को भी कांग्रेस ने चरखा भेंट किया गया.
01 : 07 PM :पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि किसी के बहकावे में बिहार के लोगों को नहीं आना है. हमें ईमानदारी से एकजुट होने की जरुरत है. भाजपा के शासन में लोगों का विकास नहीं हुआ है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल सका है. हमें जात-पात से उठकर वोट देना है. प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से नरेंद्र मोदी और भाजपा को उखाड़ फेंकना है. हम गरीबों के हित की बात करते हैं तो वे कहते हैं कि बिहार में जंगलराज है.
12 : 52 PM :स्वाभिमान रैली में पहुंचे कार्यकर्ता बेकाबू होते जा रहे हैं. समर्थक बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ते जा रहे हैं. कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर मीडिया गैलरी तक पहुंच चुके हैं.
12 : 47 PM :स्वाभिमान रैली में भाग लेने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी विशेष विमान से पटना पहुंच चुकीं हैं. यहां से उनका काफिला थोड़ी देर में रैली स्थल की ओर रवाना होगा.
12 : 33 PM :स्वाभिमान रैली के मंच से लोकसभा की पूर्व अध्यक्षमीर कुमार ने कहा कि यहां भीड़ को देखकर लग रहा है कि केंद्र सरकार की गद्दी हिल गयी है. ऐसा हुजूम पहले यहां नहीं देखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि लोगों ने एक चाय वाले को ऊपर पहुंचाया है लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि कांग्रेस ने वैसे लोगों को आगे पहुंचाया है जिसके हाथ की चाय लोग पीते भी नहीं है. दलितों और पिछड़ों को कांग्रेस ने आगे बढाने का काम किया है. आप बिहार की बोली लगाते हैं. आप क्या समझते हैं कि हम भिखारी हैं, नहीं हम बिहारी है. आपकी हिम्मत कैसी हुई कि हमारे स्वाभिमान को ललकारने की. यह देश के लोगों का पैसा है. आप दान नहीं दे रहे हैं. बिहार के लोगों का देश के अन्य राज्यों को आगे बढ़ाने में योगदान रहा है.
12 : 15 PM :स्वाभिमान रैली के मंच पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच चुके हैं. उनके साथ मंच पर कई मंत्री और सांसद मौजूद हैं. मंच पर लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार एक दूसरे के अगल-बगल में बैठे हुए हैं.
12 : 05 PM :रैली स्थल में जाने के दौरान लालू प्रसाद यादव ट्विटर पर एक्टिव दिखे. उन्होंने ट्वीट किया कि बीजेपी की वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई से जनता में आक्रोश है. बिहारी जनमानस बीजेपी को खदेडऩे एवं पटकने का मन बना चुका है. पटा हुआ गांधी मैदान एवं लोगों का उत्साह देखकर बीजेपी को दिल का दौरा पड़ गया है, दिल्ली से भी बुरी गत होगी बीजेपी की. इनका अंहकार चूर कर देंगे.
12 : 01 PM :
इस रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार मंच पर पहुंच चुकीं हैं. थोड़ी देर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी पटना पहुंचेंगी जहां से वह रैली स्थल की ओर रवाना होंगी.11 : 34 AM :
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा गंठबंधन समय की मांग थी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपना वादा अबतक पूरा नहीं किया. काला धन लाने के वादे पर भी वह विफल रहे हैं. उनका 56 इंच का सीना छोटा पड़ गया है.11 : 30 AM :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से गांधी मैदान की ओर से रवाना हो गये हैं. वहीं, लालू प्रसाद यादव भी रैली स्थल की ओर रवाना हो गये हैं उनके साथ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद हैं.रैली स्थल पर जाने के पहले पत्रकारों के सामने अपने अनोखे अंदाज में लालू प्रसाद यादव नजर आये. उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि देखो समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव भी आये हैं.11 : 20 AM :
स्वाभिमान रैली से पहले शहर में लगाये गये भाजपा के पोस्टर फाड़े जाने की खबर है हालांकि इस घटना को किसने अंजाम दिया यह साफ नहीं हो पाया है.11 : 05 AM :
स्वाभिमान रैली को लेकर समर्थकों का हुजूम गांधी मैदान पहुंच रहा है. ऐसा लग रहा है किे कार्यकर्ताओं ने शहर पर कब्जा कर रखा है. शहर में जगह-जगह सड़क जाम का नजारा दिख रहा है. पटना का इंट्री प्वाइंट महात्मा गांधी सेतु पर भी जाम देखने को मिल रहा है. गांधी मैदान के चारो ओर सड़कें समर्थकों से पट गई है. सड़कों पर आवागमन लगभग ठप है.10 : 50 AM :
रैली को थोड़ी देर में गंठबंधन के बड़े नेता संबोधित करेंगे. इससे पहले मंच पर छोटे नेताओं का पहुंचना जारी है. धूप के वावजूद कार्यकताओं का हुजूम गांधी मैदान पहुंच रहा है.नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के आवास में कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा लगा है. लोगों को रैली से बांधकर रखने के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. मंच पर ऑडियो और वीडियो व्यूजवल की व्यवस्था की गयी है.10 : 01 AM :स्वाभिमान रैली के पहले जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि यदि एनसीपी भी इस रैली में साथ रहती तो अच्छा होता. आपको बता दें कि गंठबंधन के द्वारा सीट बंटवारे को लेकर एनसीपी नाराज है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आज मोदी जी की हर रैली का जवाब दिया जायेगा. नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का जवाब बिहार की जनता आज देगी.
09 : 53 AM :स्वाभिमान रैली में झारखंड की छाप भी देखने को मिल रही है. यहां आदिवासी लड़कियां सड़क पर झूमर खेलतीं नजर आयी. इस संबंध में राजद ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार और केंद्र की सरकार से ये लोग दुखी हैं इसलिए वे यहां संदेश लेकर आये हैं. लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप ने कहा कि यहां युवाओं का हुजूम देखकर लगता है कि रैली को लोगों का जन समर्थन मिल रहा है. सबलोग केंद्र सरकार से दुखी हैं.
09 : 30 AM :रैली में भाग लेने कार्यकर्ता गांधी मैदान की ओर कूच कर रहे हैं. रैली में आये कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मंत्री और सांसदों के आवास पर कार्यकर्ताओं के लिए व्यवस्था की गयी है. जैसे-जैसे रैली का समय नजदीक आ रहा है लोगों की भीड़ सड़कों पर बढ़ती जा रही है. मंत्री और सांसदो ने कार्यकर्ताओं के लिए नास्ता और खाने का प्रबंध आवास में किया है. समर्थकों का कहना है कि नीतीश कुमार ने बिहार में काफी काम किया है इसलिए उन्हें जन समर्थन मिल रहा है. पटना शहर में सुबह से ही भीड़ देखी जा रही है जो अब रैली स्थल की ओर बढ़ने लगी है.
09 : 05 AM :रैली का हिस्सा बनने के लिए लोग सुबह से ही गांधी मैदान का रुख कर रहे हैं. गंठबंधन में शामिल पार्टियों के कार्यकर्ता पूरे पटना में अपने-अपने पार्टी का झंडा बुलंद किये हुए हैं. सड़कों पर समर्थकों में रैली को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा हैं.
08 : 52 AM :स्वाभिमान रैली स्थल पर सिटी एसपी ने मीडिया से बदसलूकी की है. मीडिया को कवरेज करने से रोका. रैली स्थल पर मीडिया कवरेज के लिए जगह नहीं है.
07 : 01 AM : महागंठबंधन की बिहार स्वाभिमान रैली के लिए पटना का गांधी मैदान सज-धज कर तैयार हो गया है. रविवार को दिन के 11 बजे से आरंभ होने वाली इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, सपा के शिवपाल सिंह यादव आिद मौजूद रहेंगे. विस चुनाव के ठीक पहले हो रही इस रैली में सोनिया,शरद, नीतीश और लालू भाजपा के खिलाफ शंखनाद करेंगे.