चैंबर के पूर्व अध्यक्ष का निधन
पटना. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष युगेश्वर पांडेय का निधन शनिवार को हो गया. वे पिछले 40 वर्षों से लगातार चैंबर से जुड़े थे. श्री पांडेय 1983 से 1985 तक उपाध्यक्ष, 1991 से 1993 तक तथा 1995 से 1997 तक चेंबर के अध्यक्ष पद पर रहे. इधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड […]
पटना. बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष युगेश्वर पांडेय का निधन शनिवार को हो गया. वे पिछले 40 वर्षों से लगातार चैंबर से जुड़े थे. श्री पांडेय 1983 से 1985 तक उपाध्यक्ष, 1991 से 1993 तक तथा 1995 से 1997 तक चेंबर के अध्यक्ष पद पर रहे. इधर, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.
अपूरणीय क्षति : चैंबर अध्यक्ष ओपी साह ने कहा कि यह राज्य के उद्योग एवं व्यापार के लिए अपूरणीय क्षति है. यह व्यक्तिगत क्षति है. उन्होंने अपने अभिभावक को खो दिया है. उनका मिलनसार, विनम्र एवं मृदुभाषी छवि सभी को आकर्षित करनेवाला था. श्री पांडेय अन्य संस्थाओं से भी जुड़े थे और अपनी सेवाएं प्रदान की थी.
राजद ने भी जताया शोक : राष्ट्रीय जनता दल ने युगेश्वर पांडेय के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, समेत रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अशोक कुमार सिंह, युवा नेता तेजप्रताप, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, भोला यादव आिद नेताओं ने शोक संदेश में कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष युगेश्वर बाबू लोकप्रिय समाजसेवी थे. उनके निधन से समाज व उद्योग जगत की अपूरणीय क्षति हुई है.
उद्योग जगत में शोक : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने भी गहरा शोक प्रकट किया है. उन्हाेंने कहा कि बिहार के उद्योग एवं व्यवसाय जगत के एक मजबूत स्तंभ के रूप में माने जाते रहे हैं. इधर, सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक दिलजीत खन्ना ने दु:ख व्यक्त किया है.