हॉस्टलों में लगे ताले
पटना : पटना विवि का जैक्सन, न्यू व इकबाल हॉस्टल को जिला प्रशासन और पीयू प्रशासन की टीम ने शनिवार को खाली कराया और उसे सील कर दिया. चूंकि जैक्सन में पहले से कम ही छात्र रह रहे थे प्रशासन को कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. न्यू हॉस्टल पहले से ही लगभग खाली था. […]
पटना : पटना विवि का जैक्सन, न्यू व इकबाल हॉस्टल को जिला प्रशासन और पीयू प्रशासन की टीम ने शनिवार को खाली कराया और उसे सील कर दिया. चूंकि जैक्सन में पहले से कम ही छात्र रह रहे थे प्रशासन को कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. न्यू हॉस्टल पहले से ही लगभग खाली था. उसे भी प्रशासन ने सील कर दिया है. इकबाल हॉस्टल में बड़ी संख्या में छात्र रह रहे थे.
लेकिन, वर्तमान में वहां भी कम ही छात्र मौजूद थे. हालांकि यहां प्रशासन को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों ने विरोध किया, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने की वजह से हॉस्टल को खाली करा लिया गया और उसे सील कर दिया गया. सभी कमरों में पीयू प्रशासन ने अपने ताले जड़ दिये हैं.
सैदपुर हॉस्टल खाली कराने में परेशानी
पटना विवि में हाइकार्ट के आदेश से लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में पीयू के चार मकानों को भी सील किया गया है. ये मकान मठ-मंदिर तथा मजार के साथ ही बने हुए थे. अभी आठ और मकानों को सील किया जाना है. सभी मकानों का मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट ने उन्हें कुछ वक्त दिया है कि वे इन मकानों पर अपने दावे को प्रूव करें. अगर वे प्रूव नहीं कर पाये, तो फिर ऐसे सभी मकानों को तोड़ दिया जायेगा. ये सारे दो मंजिले और तीन मंजिले मकान हैं.
इस संबंध में पीयू के इंजीिनयर सचिन दयाल ने कहा कि कोर्ट का साफ आदेश है कि पीयू से सारे अतिक्रमण को हटाना है. विवि प्रशासन भी जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार अभियान चला रहा है. शनिवार को भी इसी क्रम में अभियान चलाया गया.
अतिक्रमण और हॉस्टल साथ-साथ खाली कराये जा रहे हैं. हालांकि अभी भी सैदपुर छात्रावास को खाली कराने में प्रशासन नाकाम रहा है. वहां पर अतिक्रमित शिमला भवन को प्रशासन शुक्रवार को भी खाली नहीं करा पाया. उन्होंने कहा कि अभी दो दिनों तक रैली की वजह से पुलिस व्यस्त है, इसलिए अतिक्रमण अभियान रैली के बाद चलाया जायेगा.