स्वाभिमान रैली से पहले छिड़ा पोस्टर वार, फांड़े गये भाजपा के पोस्टर
पटना: स्वाभिमान रैली से पहले एक ओर जहां महागठबंधन पर भाजपा ने पोस्टरों के जरिये बड़ा हमला बोला है. वही, जवाब में भाजपा के पोस्टर को फाड़ दिया गया है. इससे पहले जदयू के बैनर-पोस्टर के ठीक बगल में या फिर नीचे-ऊपर पोस्टर लगाकर भाजपा ने नीतीश सरकार से कई सवाल पूछे हैं. गौर हो […]
पटना: स्वाभिमान रैली से पहले एक ओर जहां महागठबंधन पर भाजपा ने पोस्टरों के जरिये बड़ा हमला बोला है. वही, जवाब में भाजपा के पोस्टर को फाड़ दिया गया है. इससे पहले जदयू के बैनर-पोस्टर के ठीक बगल में या फिर नीचे-ऊपर पोस्टर लगाकर भाजपा ने नीतीश सरकार से कई सवाल पूछे हैं. गौर हो कि महागठबंधन की ओर से आज पटना में स्वाभिमान रैली आयोजित की गयी है. इसी कड़ी में राजधानी के लगभग अधिकांश महत्वपूर्ण इलाकों में भाजपा के काले बैकड्रॉप वाले पोस्टर लग गये है. इस पोस्टरों के माध्यम से एक के एक बाद कई सवाल पूछा गया है और इस बात की कोशिश की गयी है कि रैली में आने वाले लोगों का ध्यान इन पोस्टरों पर जरुर जाएं.
वही, पटना हाईकोर्ट के समीप बोरिंग रोड की ओर जाने चौराहे के समीप भाजपा के पोस्टर को फांड़ दिया गया है. हालांकि यह पोस्टर किस तरह से डैमेज हुआ है इस बात का पता जांच के बाद ही चल पायेगा. मालूम हो कि जदयू, राजद व कांग्रेस महागठबंधन की स्वाभिमान रैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, जदयू के शरद यादव व नीतीश कुमार, कांग्रेस की सोनिया गांधी और समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारी संख्या में भीड़ राजधानी में जुटी है. भाजपा की ओर से लगाये पोस्टरों में जदयू-राजद के मेल पर कटाक्ष किया गया.