11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाभिमान रैली: नीतीश के भाषण से जुड़ी अहम बातें

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के उद्देश्य से राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल, कालाधन, अपराध, बिहारी डीएनए समेत अन्य अनेक मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार […]

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के उद्देश्य से राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित स्वाभिमान रैली में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने भूमि अधिग्रहण बिल, कालाधन, अपराध, बिहारी डीएनए समेत अन्य अनेक मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. साथ ही नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को विजयी बनाने की अपील करते हुए भाजपा के बहकावे में नहीं आने की सलाह भी दी.

भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना

सीएम नीतीश ने कहा कि जनता की शक्ति के सामने कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो उसे झुकना पड़ता है. भूमि अधिग्रहण बिल के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने कदम वापस लेना पड़ा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद किसानों के बिना सहमति के मोदी सरकार ने उनकी जमीन लेने की कोशिश की. आज इस मामले पर केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और इसे वापस लेना पड़ा. आज प्रधानमंत्री मन की बात कर रहे थे. यह मन की बात नही बल्कि जनता के दिल की बात थी. आज देश के किसानों की जीत हुई है.

कालाधन का क्या हुआ
नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी को चौदह महीने के शासन के बाद अब बिहार की याद आई है. चुनाव के नजदीक आने के साथ ही फिर से झूठे वायदा किया जाने लगा है. कालाधन को लेकर अनेकों वायदे किये गये. सरकारी कर्मचारियों को भी झांसा दिया गया. लोकसभा चुनाव में झांसा देकर वोट ले लिया. आज पंद्रह माह बीत गया. अपने किये गये एक वायदे को पूरा नहीं किया गया. हर साल युवाओं को भारी संख्या में नौकरी मिलेगी. क्या हुआ इन वादों का. देश की जनता आज ठगा हुआ महसूस कर रही है.

बिहार को विशेष पैकेज नही, रिपैकेजिंग
कह रहे है पैकेज दे रहे है. पुरानी योजनाओं की रिपैकेजिंग कर प्रचार कर दिखा रहे है बिहार को दिया महापैकेज. लोकसभा चुनाव के दौरान लोग भाजपा के झांसे में आ गये थे लेकिन इस बार झांसे में नहीं आयेंगे.

डीएनए के सैंपल भेजेंगे
मोदी कह रहे है नीतीश का डीएनए गड़बड़ है. भगवान बुद्ध, महाबीर, चाणक्य, आर्यभट्ट की घरती के लोगों का डीएनए खराब है. हमारा डीएनए वही डीएनए है जो बिहार के लोगों को डीएनए है. दुनिया के लिए जान देने वाले धरती पर पैदा लिये लोगों का डीएनए कैसे खराब हो गया. मेरा डीएनए वही है जो दशरथ मांझी का डीएनए है. हमारे स्वाभिमान को ललकारा है. हम अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता. हमारे डीएनए को वो चुनौती दे रहे है जिनके पूर्वजों का इस देश की आजादी में कोई योगदान नही रहा है. जो मन में आता है बोलते है.

यहां नहीं जंगलराज
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ हम संग आये तो आरोप लगाते है जंगलराज पार्ट 2 आयेगा. जब हम कानून का राज कायम करते है तो भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहते है हमारा छाती तोड़ देंगे. भाजपा नेता कानून की राज की बात करते है. अपराध के आंकड़े जो आप दिखाते है तो आप सुनने का भी काम भी करेंगे. गरीब जनता जग गयी है और आप की दाल गलने वाली नहीं है. बिहार की जनता चैन से है.

भाजपा शासित राज्यों में ज्यादा अपराध
अपराध को लेकर भाजपा गलत प्रचार कर रही है. कहां बढ़ रहा है बिहार में अपराध. क्या दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात में मंगलराज है. आंकड़े तो कुछ और ही बयां कर रहे है. अपराध के मामलों में बिहार का नंबर 22वें स्थान पर है. भाजपा वाले बताये बिहार में कैसे जंगलराज है. महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले में भी बिहार का स्थान इन सभी राज्यों से पीछे है.

पहले वाले पीएम बोलते नहीं, ये है कि सुनते नहीं
वाट्पएप पर एक मैसेज का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इसमें लिखा था पहले वाले पीएम बोलते नहीं थे और अब वाले सुनते नहीं है.

बिहार आगे बढ़ रहा है
बिहार विकास की राह पर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. सबके सहयोग से बिहार आगे बढ़ रहा है. बिहार में रोजगार की तलाश में अब बाहर से लोग यहां आयेंगे. ऐसा बिहार बनेगा जहां से लोग रोजगार की तलाश में बाहर नही जायेगा. 2016 तक हर गांव में बिजली पहुंच जायेगी. सड़कों का भी तेजी से विकास किया जाएगा.

हम जो कहते है वो करते है
नीतीश ने कहा चाहे हमारी जान चली जाये उसकी परवाह नहीं है. हम जो कहते है उसको करते है. हम काम करते रहेंगे. हमारा डीएनए काम करने वाला है. हम लोग मिलजुल कर बिहार का विकास करेंगे.

जाति-धर्म के आधार समाज को तोड़ने की कोशिश होगी
भाजपा वाले जान गये है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी दाल नही गलने वाली है. इसके बाद जाति व धर्म के आधार पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जायेगी. हिम्मत से इसका मुकाबला करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें