नौबतपुर में गोली मार कर अधेड़ की हत्या

नौबतपुर: थाना क्षेत्र के कररिया दरियापुर गांव में शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने खेत घूमने गये 50 वर्षीय दीनानाथ राय की हत्या चाकू व गोली मार कर कर दी. जानकारी के अनुसार दीनानाथ राय शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपने धान की खेत में पानी देखने के लिए जा रहे थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 1:52 AM

नौबतपुर: थाना क्षेत्र के कररिया दरियापुर गांव में शनिवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने खेत घूमने गये 50 वर्षीय दीनानाथ राय की हत्या चाकू व गोली मार कर कर दी. जानकारी के अनुसार दीनानाथ राय शनिवार की रात लगभग नौ बजे अपने धान की खेत में पानी देखने के लिए जा रहे थे.

इसी दौरान बीच रास्ते में ही आठ अपराधियों ने पहले उसे चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पाते ही थानाप्रभारी विनोद कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.

इस संदर्भ में मृतक के पुत्र उज्ज्वल कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें संजय साव, अजय साव, अजीत साव, अरुण साव, सुशील यादव, अखिलेश यादव व ज्वाला कुमार समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है.

मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का था: थानाप्रभारी ने बताया कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था. उस पर स्थानीय थाने में हत्या का समेत अन्य थानों में लगभग आधा दर्जन अापराधिक मामले दर्ज थे. एक बार वह कोर्ट जाने के दौरान पुलिस हिरासत से भाग भी गया था. पुिलस अपराधियों की िगरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version