लालू ने कहा, भाजपा को बिहार से पैदल विदा कर देंगे

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम कर ललकारा, तो पिछड़ा कार्ड भी खुल कर खेले. अपने अंदाज में यादव मतदाताओं को पुचकारा और एकजुट होकर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का आह्वान भी किया. स्वाभिमान रैली के आखिरी वक्ता के रूप में लालू प्रसाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 7:19 AM
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम कर ललकारा, तो पिछड़ा कार्ड भी खुल कर खेले. अपने अंदाज में यादव मतदाताओं को पुचकारा और एकजुट होकर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का आह्वान भी किया. स्वाभिमान रैली के आखिरी वक्ता के रूप में लालू प्रसाद के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा और सुशील कुमार मोदी रहे. भीड़ से उत्साहित लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में ‘दिल्ली बदलो’ का नारा दिया.

उन्होंने भाजपा को भारत जलाओ पार्टी बताते हुए कहा कि इसे पैदल ही नागपुर विदा कर देना है. भाजपा पर यादव मतदाताओं में फूट डालने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा यादव को बेवकूफ समझने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने भीड़ से दोनों हाथ उठा कर नीतीश कुमार और महागंठबंधन के उम्मीदवारों की विजयी बनाने की अपील की. लालू ने कहा कि भाजपा दलित और पिछड़ों की पार्टी नहीं है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि मोकामा में एक गरीब यादव के बेटे को जान से मारनेवाले नेता को जब नीतीश कुमार ने अंदर किया, तो उनके छाती तोड़ने की धमकी दी गयी. अपने अंदाज में मंच पर गरज रहे लालू ने कहा कि अब नब्बे के पहले वाला बिहार नहीं है, नब्बे के बाद वाला बिहार है. अब लालू साथ खड़ा है. उन्होंने सोनिया गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पहल पर 84 साल बाद देश में जातिगत जनगणना शुरू हुई. उन्होंने कहा कि इसकी प्रारंभिक रिपोर्ट आयी है. देश में हर तीसरा परिवार भूमिहीन है, जो भूमिहीन है, उसकी जाति कौन-सी है? लालू ने कहा नरेंद्र मोदी को यह क्यों नहीं बताना चाह रहे कि छह लाख परिवार भीख मांग कर जीवन काट रहे हैं, इनकी जाति कौन-सी है?
दिखायी ताकत
1. मोकामा का एक अपराधी अपने को छोटा साहब कहता था, आज जेल में है
2. 90 के पहले वाला बिहारअब नहीं है
3. दोनों पिछड़े बेटे एक हो गयेतो बोलता है जंगलराज
4. हमारा सीएम का उम्मीदवार नीतीश कुमार, भाजपा अपना बताये
5. हमारे चलते भाजपा में पिछड़ों की पूछ
6. यादवों को जब भैंस नहीं
पटक सकी, तो नरेंद्र मोदी क्या पटकेगा
7. ऊंची जाति के गरीब लोग हमारे साथ आओ

Next Article

Exit mobile version