पटना: नजमा हेपतुल्लाह ने किया कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन

पटना: केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने सोमवार को बिहार के तीन मदरसों में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्र म की शुरूआत की. केंद्रीय मंत्री ने पटना के एक मदरसा से सूबे के तीनों जगहों पर रिमोट के माध्यम से इसकी शुरूआत की. सूबे के तीन मदरसा में मोतिहारी के अंजुमन इस्लामिया मदरसा और केसरिया के मदरसा शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 3:00 PM

पटना: केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने सोमवार को बिहार के तीन मदरसों में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्र म की शुरूआत की. केंद्रीय मंत्री ने पटना के एक मदरसा से सूबे के तीनों जगहों पर रिमोट के माध्यम से इसकी शुरूआत की. सूबे के तीन मदरसा में मोतिहारी के अंजुमन इस्लामिया मदरसा और केसरिया के मदरसा शामिल हैं. इस दौरान समारोह में उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के साथ अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.

आज सुबह पटना पहुंची नजमा हेपतुल्लाह ने उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल केंद्र के खुलने से मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को फायदा मिलेगा. इससे पहले समारोह को संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि इससे बिहार में रोजगार में वृद्धि होगी. जो लोग कौशल विकास की अहमियत को नहीं समझते उन्हें भी पता चल जायेगा कि अब सिर्फ पढ़ाई ही जरुरी नहीं है बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ रचनात्मकता की भी जरुरत है.

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार बिहार का विकास नहीं कर सकी और इसलिए अब बिहार में विकास की जरु रत है. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version