बिहार चुनाव: PM मोदी कल आयेंगे भागलपुर, निशाने पर होंगे नीतीश-लालू
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भागलपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. दिन के दो बजे हवाई अड्डा में उनका संबोधन होगा. प्रधानमंत्री के चुनाव पूर्व अंतिम परिवर्तन रैली होगी. इस दौरान नरेंद्र मोदी स्वाभिमान रैली के दौरान भाजपा पर हुए हमलों का जवाब देंगे. इस रैली में बिहार कोटे के सभी केंद्रीय मंत्री […]
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भागलपुर में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. दिन के दो बजे हवाई अड्डा में उनका संबोधन होगा. प्रधानमंत्री के चुनाव पूर्व अंतिम परिवर्तन रैली होगी. इस दौरान नरेंद्र मोदी स्वाभिमान रैली के दौरान भाजपा पर हुए हमलों का जवाब देंगे. इस रैली में बिहार कोटे के सभी केंद्रीय मंत्री सहित बिहार भाजपा के प्रमुख नेता व कई सांसद मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री 12.45 बजे पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. वहां से चौपर के जरिए वे 1.45 बजे भागलपुर पहुंचेंगे. दो बजे प्रधानमंत्री का संबोधन होगा. प्रधानमंत्री फिर पूर्णिया होते वापस दिल्ली लौट जाएंगे. रैली में बिहार कोटे के सभी मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, धर्मेद्र प्रधान, उपेंद्र कुशवाहा, राजीव प्रताप रुढ़ी, रामकृपाल यादव, गिरिराज सिंह सहित पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय सहित सांसद डा. सीपी ठाकुर, निशिकांत दुबे, अश्विनी चौबे सहित कई नेता भाग लेंगे.