भागलपुर की परिवर्तन रैली से पैकेज विरोधियों को देंगे जवाब : नंदकिशोर
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार को मिले विशेष पैकेज को लेकर जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन के दुष्प्रचार का जवाब भागलपुर की परिवर्तन रैली में उमड़ने वाला जनसैलाब खुद दे देगा. जिस तरह से स्वाभिमान के नाम पर इस गंठबंधन के नेताओं ने बिहार के लिए प्रधानमंत्री के विकास […]
पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार को मिले विशेष पैकेज को लेकर जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन के दुष्प्रचार का जवाब भागलपुर की परिवर्तन रैली में उमड़ने वाला जनसैलाब खुद दे देगा.
जिस तरह से स्वाभिमान के नाम पर इस गंठबंधन के नेताओं ने बिहार के लिए प्रधानमंत्री के विकास कदमों का अपमान किया है, जिस तरह से बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का माखौल उड़ाया जा रहा है, उससे सूबे की जनता में आक्रोश है. बिहार के लोग ये देखकर हैरान हैं कि सिर्फ चुनावी फायदे के लिए सूबे के विकास के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, रोड़े अटकाने का काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि पैकेज पर राजनीति कर रहे नीतीश कुमार ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष से उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा और विशेष पैकेज नहीं देने के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछा ? जब तक भाजपा बिहार की सरकार में थी, तब तक तो मुख्यमंत्री इस बात को लेकर केंद्र की कांग्रेस सरकार पर बिहार के विकास में मदद नहीं करने का आरोप लगाया करते थे, अब किस मुंह से वो कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार के विकास की बात कर रहे हैं.
जदयू-राजद-कांग्रेस गठबंधन को बिहार की जनता अपने दिल से निकाल चुकी है और विधानसभा चुनाव में अपने इस फैसले पर मुहर भी लगा देगी. गठबंधन के लोग इस सच को समझ रहे हैं और यही कारण है कि हताशा में होश गंवाते जा रहे हैं.