‘बढ़ चला बिहार’ पर सुनवाई जारी
पटना. पटना उच्च न्यायालय में बढ चला बिहार कार्यक्रम पर सोमवार को सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में सरकार के खिलाफ अवमाननावाद का मुकदमा दायर किया है. हालांकि, इसकी सुनवाई अभी नहीं हुई.लेकिन, पहले से तय सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील वरीय अधिवक्ता दीनू कुमार ने कहा कि राज्य सरकार लगातार […]
पटना. पटना उच्च न्यायालय में बढ चला बिहार कार्यक्रम पर सोमवार को सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से इस संबंध में सरकार के खिलाफ अवमाननावाद का मुकदमा दायर किया है.
हालांकि, इसकी सुनवाई अभी नहीं हुई.लेकिन, पहले से तय सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील वरीय अधिवक्ता दीनू कुमार ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कोर्ट के आदेशों की अवमानना कर रही है. कोर्ट ने आगे बढ चला बिहार को पैसे की बरबादी कहा है, इसके बावजूद यह कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिहं की कोर्ट में सुनवाई मंगल वार को भी जारी रहेगी.