लापता छात्र का आंध्र प्रदेश का मिला लोकेशन
पटना :पटना के मंदिरी से गायब चल रहे छात्र नीरज का लोकेशन आंध प्रदेश में मिला है. आंध प्रदेश व केरल के बॉर्डर इलाके में मौजूद सलेम नाम के मुहल्ले में उसे बंधक बना कर रखा गया है. उसने पुलिस को व्हाटस अप से बंधक बनाये जोन की खबर दी है. जब उसके मोबाइल फोन […]
पटना :पटना के मंदिरी से गायब चल रहे छात्र नीरज का लोकेशन आंध प्रदेश में मिला है. आंध प्रदेश व केरल के बॉर्डर इलाके में मौजूद सलेम नाम के मुहल्ले में उसे बंधक बना कर रखा गया है. उसने पुलिस को व्हाटस अप से बंधक बनाये जोन की खबर दी है. जब उसके मोबाइल फोन का टॉवर लोकेशन देखा गया, तो उसके सलेम इलाके में होने का पता चला है.
अब पुलिस उसे मुक्त कराने के लिए आंध प्रदेश जायेगी.मालूम हो कि भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सुहिया गांव निवासी नीरज (18) पटना में पिछले दो सालों से रह कर पढ़ाई करता है.
वह मंदिरी में रह रहा था. वह 20 अगस्त से पटना से लापता है. रविवार को नीरज ने खुद व्हाट्स अप पर सूचना दी कि उसे कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है और वह मुश्किल में है.