पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मधुबनी के संकरी से इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि […]
पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मधुबनी के संकरी से इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. हालांकि इस गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नही की गयी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी ने घटना की पुष्टि करते हुए इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है. वहीं, पटना एसएसपी एवं दरभंगा एसएसपी इस मामले की जांच में जुट गये है. जानकारी के मुताबिक फातमी इस संबंध में जल्द ही मीडिया के सामने जानकारी साझा करेंगे.