पटना: भागलपुर में मंगलवार को आयोजित एनडीए की परिवर्तन रैली के ठीक बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी को बिहार की याद भी आती है, इस पर कम से कम उन्होंने कुछ बोला तो. जो बोला उसमे तथ्य तो कुछ था नहीं पर सुनाई पड़ा- मैं मैं..केवल मैं.
मोदीजी को बिहार की याद भी आती है, इस पर कम से कम उन्होंने कुछ बोला तो.जो बोला उसमे तथ्य तो कुछ था नहीं पर सुनाई पड़ा – मैं मैं….केवल मैं
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
इस ट्वीट के तुरंत बाद नीतीश ने कटाक्ष करते हुए दूसरा ट्वीट किया और कहा मैं मोदी जी के भाषण को सुन रहा था उनके भाषण में तथ्य और आंकड़े दोनों ही गलत थे.
Hearing Modiji speak in public, I increasingly wonder if he would ever be able to improve his understanding and use of facts & figures
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
इससे पहले नीतीश ने अपने ट्वीट में कहा, मोदी जी, छाती पर प्रहार करने वाले रोज नये वायदों को लेकर बयानबाजी बंद करने के साथ ही अपने पुराने वायदों को नहीं निभाने की बात को स्वीकार किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आगे ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी जी नैतिक साहस दिखाते हुए अपने वायदों को नहीं पूरा करने की बात स्वीकार करने के साथ ही अप्रिय बयानबाजी को बंद कर दें और बिहार की परेशान जनता का सम्मान करें. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से साहस दिखाकर डीएनए, बीमारु राज्य एवं दुर्भाग्यशाली जनता जैसे शब्द को वापस लेने की मांग की है.
Show moral courage. Take back your derogatory words on questioning the DNA and calling the state Bimaru & people दुर्भाग्यशाली
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
Show moral courage. Respect the sentiments of people of Bihar who have been troubled by your unkept promises & unsavoury comments.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
Modiji, stop the rhetorics, chest thumping & everyday new promises. Show moral courage.Accept insufficiencies in delivering on old promises
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
अपने आगे के ट्वीट में नीतीश ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के पीएम मोदी के वायदे की याद दिलाते हुए इसे पूरा करने की बात की है. साथ ही बिहार को मिले विशेष पैकेज पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि इसमें 86 फीसद योजनाएं पुरानी है और इसकी रि-पैकेजिंग की गयी है.
Show moral courage.Deliver your promise of Special Status to Bihar.Don’t mislead with so-called package where 86% is repackaged old schemes
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
इसके आगे के ट्वीट में नीतीश ने पीएम मोदी के 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधी छवि वाले लोगों को टिकट नहीं देने के उनके बयान की याद दिलाते कहा कि पीएम मोदी को नैतिक साहस कर इसे स्वीकार करना चाहिए.
Show moral courage to live up to your 2014 election promise of decriminalization & announce no ticket to candidates with criminal background
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015
अपने अंतिम ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को अब कोई नया वादा नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही आज तक जितने वायदे उन्होंने देश की जनता से किये है उसे अब पूरा करने का प्रयास किया जाना चाहिए.
Show moral courage .No new promises please.Outline a credible action plan to deliver on the promises you have made to the people till date
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 1, 2015