आज नहीं चलेंगे बस-ऑटो, बैंक भी बंद
12 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहेगा ट्रांसपोर्ट फेडरेशन पटना : बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के निजी वाहन नहीं चलेंगे. भारतीय ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बिहार इकाई द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने की घोषणा के बाद इस दिन सार्वजनिक क्षेत्र में चलने वाले निजी बस व ऑटो बंद रहने की संभावना है. हालांकि […]
12 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर रहेगा ट्रांसपोर्ट फेडरेशन
पटना : बुधवार को सार्वजनिक क्षेत्र के निजी वाहन नहीं चलेंगे. भारतीय ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बिहार इकाई द्वारा राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेने की घोषणा के बाद इस दिन सार्वजनिक क्षेत्र में चलने वाले निजी बस व ऑटो बंद रहने की संभावना है. हालांकि सरकारी बस ऑपरेटर हड़ताल से बाहर रहेंगे. हड़ताल के चलते मीठापुर बस स्टैंड से विभिन्न जिलों के लिए खुलने वाली बसों का परिचालन ठप हो सकता है. शहर में चलने वाली सिटी बस और ऑटो यूनियनों का एक धड़ा भी हड़ताल में शामिल रहेगा, जिसके चलते शहर में भी ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम प्रभावित होगा.
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों सीटू, एटक, एक्टू, इंटक, एचएसएस, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी के अलावे कर्मचारी महासंघों ने हड़ताल को
कसफल बनाने के लिए पटना में बैठक की. विभिन्न इलाकों में नुक्कड़ सभाओं भी किया. इस कार्यक्रम में परिवहन महासंघ के बिहार के महासचिव राजकुमार झा, जिला ऑटो चालक संघ के महासचिव बिजली प्रसाद, अध्यक्ष नवीन मिश्र एवं सीटू के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र आदि शामिल थे.
क्या है मांग?
बिहार के 49 पुल–पुलिया अवैध वसूली, जिला परिषद के द्वारा अवैध पड़ाव की निर्माण कर वाहन चालकों से अवैध वसूली पर रोक लगाना, बेघर मजदूरों के लिए घर की व्यवस्था, परिवहन मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजना लागू करना़ मीठापुर बस स्टैंड सहित बिहार के सभी पड़ाव का पक्कीकरण एवं समुचित व्यवस्था, बिहार के सभी जिला भर के लिए परमिट निर्गत करने एवं पटना शहर में पूर्व की तरह ऑटो रिक्शा का परमिट निर्गत करने संबंधी मांग की गयी है़
आप रखें ध्यान: एटीएम पर भी लटका रहेगा ताला
पटना : अगर आपको आज बैंकिंग काम है, तो इसे टाल दें. बुधवार को बैंकों में भी हड़ताल है. इस कारण सरकारी बैंक, आरबीआइ, नाबार्ड, सहकारी व ग्रामीण बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. यही नहीं, एटीएम को भी ठप करा दिया जायेगा. बैंक संगठनों ने दावा किया है कि निजी बैंकों सहित भारतीय स्टेट बैंक को बंद करा दिया जायेगा.
बैंक कर्मचारी नेता संजय तिवारी ने कहा कि अस्पताओं के आसपास वाले एटीएम को बंद नहीं कराया जायेगा. ये एटीएम खुले रहेंगे. ताकि मरीजों के परिजनों को कोई परेशानी न हो.
बैंक कर्मी हुए सक्रिय : इधर, हड़ताल की पूर्व संध्या पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले बैंक कर्मियों ने डाकबंगला चौराहे पर जम कर प्रदर्शन किया. बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, बिहार के महासचिव जेपी दीक्षित व डॉ कुमार अरविंद ने कहा कि बैंक हड़ताल पूरी तरह से सफल रहेगा. सभी कर्मी एकजुट हैं. हड़ताल को लेकर मंगलवार को बैंक कर्मियों ने मांगों से संबंधित बैज लगा कर बैंक शाखाओं में दिन भर काम किया.