13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना समस्या के निदान की वाहवाही लेना चाहते हैं पीएम : विजय चौधरी

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष कोसी में आयी समस्या व निवारण में पीएम किस बात पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. बिहार की जनता यह समझ नहीं रही है. 2 अगस्त, 2014 को नेपाल में भोटे कोसी की पतली धारा में लंबी […]

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष कोसी में आयी समस्या व निवारण में पीएम किस बात पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. बिहार की जनता यह समझ नहीं रही है. 2 अगस्त, 2014 को नेपाल में भोटे कोसी की पतली धारा में लंबी दूरी में भूस्खलन के कारण रूकावट पैदा हुयी थी. भोटे कोसी अरुण कोसी में मिलती है.
भोटे कोसी की धारा अवरूद्ध होने के कारण ऊपर में जल जमाव हुआ है जो धीरे-धीरे अपना रास्ता बना कर पुन: पहले जैसा हो गया. उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा जितनी एहतियाती कार्रवाई की आवश्यकता थी, की गयी. आश्चर्य तो यह है कि पीएम ने कहा कि उन्होंने कोसी के आनेवाले प्रलय से बचा लिया. बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर पीएम या केंद्र सरकार ने ऐसा क्या किया जो बाढ़ नहीं आयी व कोसी की जनता बाढ़ से बच गयी. खेदजनक है कि तत्कालीन सीएम जीतन राम मांझी भी मंच पर मौजूद थे. उनके साथ मैं भी वीरपुर जा कर स्थिति की समीक्षा की थी. शुरू से ही एहसास था कि भोटे कोसी जैसी छोटी धारा में रूकावट के कारण कोई बड़ा खतरा नहीं होनेवाला है. फिर भी राज्य सरकार ने सारी तैयारियां कर रखी थी, परंतु मांझी अपने ही कार्यकाल को नीचा दिखाने वाली बात पर क्यों चुप्पी साधs रहे, चिंता की बात है.
श्री चौधरी ने कहा कि बिना समस्या के ही उसके निदान कर लेने व लोगों को त्राण दिलाने का दावा कोई पीएम जैसा व्यक्तित्व ही कर सकता है. बिहार की जनता जानना चाहती है कि आखिर केंद्र सरकार के किस कदम से बाढ़ नहीं आयी. जब बाढ़ की स्थिति ही नहीं थी, तो पीएम किस बात पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें