अनंत ने पार्टी का प्राण छोड़ दिया : नीरज

पटना : जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि विधायक अनंत सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे कर पार्टी का प्राण छोड़ दिया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद है. अगर वे राजनीति छोड़ देते हैं तो जनता भी उन्हें धन्यवाद देगी. कार्यकर्ताओं की कुरबानी व मेरे साथ जो उन्होंने किया वह भूलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 1:51 AM
पटना : जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि विधायक अनंत सिंह ने जदयू से इस्तीफा दे कर पार्टी का प्राण छोड़ दिया. इसके लिए उन्हें धन्यवाद है. अगर वे राजनीति छोड़ देते हैं तो जनता भी उन्हें धन्यवाद देगी. कार्यकर्ताओं की कुरबानी व मेरे साथ जो उन्होंने किया वह भूलने वाला नहीं है. अनंत सिंह के जदयू छोड़ने के बाद अब भाजपा के साफ चुनौती है कि उसे अपने गंठबंधन में शामिल ना कराये.
नीरज कुमार ने कहा कि जैसी सूचना मिल रही है कि वे एनडीए में शामिल होने जा रहे हैं. उससे अब भाजपा भयभीत हो गयी है. कानून का जब डंडा चलता है तो जात-पात की याद आ जाती है. अनंत सिंह को फिलहाल कोर्ट से जमानत चाहिए, फिर विधानसभा चुनाव में टिकट और उसके बाद सीबीआइ जांच से सुरक्षा, इसे कौन देगा?

Next Article

Exit mobile version