घर में डटे रहे वीसी, बाहर कर्मचारियों ने डाला डेरा

पीयू कर्मियों का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन पटना : पटना विवि के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के आवास पर ही डेरा डाल दिया है. कर्मचारियों के 24 घंटे के ‘घेरा डालो और डेरा डालो ‘ कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों ने वीसी आवास के बाहर धरना बुधवार को शुरू दिया. कुलपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 2:45 AM
पीयू कर्मियों का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन
पटना : पटना विवि के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के आवास पर ही डेरा डाल दिया है. कर्मचारियों के 24 घंटे के ‘घेरा डालो और डेरा डालो ‘ कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों ने वीसी आवास के बाहर धरना बुधवार को शुरू दिया. कुलपति अपने आवास में ही घिरे हैं.
पूरे दिन वह बाहर नहीं आये. हालांकि उनके आवास में अधिकारियों का आना-जाना लगा रहा. कर्मचारियों ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की घोषणा भी की है. कर्मचारी दिन भर कुलपति हटाओ और विवि बचाओ का नारा लगा रहे थे.
आंदोलन वापसी पर ही बात
कर्मचारियों के धरने की वजह से स्थिति पूरे दिन तनावपूर्ण बनी हुई थी. कुलपति के आग्रह पर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
कर्मचारी संषर्घ मोर्चा के महासचिव रणविजय ने कहा कि गुरुवार से कुलपति आवास में किसी को जाने भी नहीं दिया जायेगा. कुलपति आवास पर मौजूद दंडाधिकारी ने कुलपति से कर्मचारियों के समस्याओं पर बात करने का सुझाव दिया. लेकिन, कुलपति ने उनकी बातों को मानने से इंकार कर दिया.
कुलपति के अनुसार जब तक कर्मचारी आंदोलन वापस नहीं लेंगे, तब तक कोई बात नहीं होगी. रणविजय ने कहा कि जब भी हम आंदोलन वापस लेते हैं ना तो कोई मांग मानी जाती है और ना ही कोई वार्ता ही की जाती है. ऊपर से तानाशाही वाले फरमान जारी किये जाते हैं.
उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारी मांगों को नहीं माना गया और वीसी का यही रवैया रहा, तो कर्मचारी अपने आंदोलन को और भी तेज करेंगे. वक्ताओं में मो कैसर, रघुराम शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, रामशंकर मेहता ने धरना को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version