सावधान! : 17 जिलों में बढ़ा डेंगू के डंक का प्रकोप

पटना : 17 जिलों में डेंगू का प्रकोप फैल गया है. बीमारी के बढ़ने को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल प्रोग्राम आफिसर एमपी शर्मा ने सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डेंगू की हालत का जायजा लिया. समीक्षा बैठक में विभाग की ओर से सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 2:49 AM
पटना : 17 जिलों में डेंगू का प्रकोप फैल गया है. बीमारी के बढ़ने को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के स्पेशल प्रोग्राम आफिसर एमपी शर्मा ने सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर डेंगू की हालत का जायजा लिया. समीक्षा बैठक में विभाग की ओर से सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि वह नगर निगम के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाये.
जिन इलाकों में डेंगू का मरीज अधिक मिल रहा है, वहां सबसे पहले छिड़काव व सफाई कराये. इसके अलावा पीएमसीएच व एचएमसीएच को नोडल ऑफिस बनाया गया है, साथ ही वहां मरीजों के लिए अलग से वार्ड भी बनाये गये हैं.
अब तक 42 डेंगू मरीज मिले
पटना, भागलपुर, गया व मुजफरपुर में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन, अधीक्षक, प्रभारी को पत्र लिख कर अलर्ट किया है.
विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में पिछले ढाई माह के भीतर 17 जिलों से 42 डेंगू पॉजिटिव मरीज के मिलने की पुष्टि की गयी है. ऐसे में सभी कॉलेजों में अलग से डेंगू वार्ड तैयार करने का निर्देश भी दिया गया है. वहां मरीजों को सभी सुविधाएं देने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version