14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंकशन को उड़ाने की दी धमकी

पटना : बुधवार को पटना जंकशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यह धमकी एसएमएस के माध्यम से एसपी (सुरक्षा) को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिली थी और मोबाइल नंबर 9155630911 से दी गयी थी. एसपी (सुरक्षा) को यह मैसेज सुबह में 6:36 बजे प्राप्त हुआ और उन्होंने तत्काल […]

पटना : बुधवार को पटना जंकशन को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. यह धमकी एसएमएस के माध्यम से एसपी (सुरक्षा) को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से मिली थी और मोबाइल नंबर 9155630911 से दी गयी थी. एसपी (सुरक्षा) को यह मैसेज सुबह में 6:36 बजे प्राप्त हुआ और उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल आइजी अमित कुमार को दी.
धमकी भरा मैसेज मिलने की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही रेल एसपी पीएन मिश्रा के नेतृत्व में पटना जंकशन की घेराबंदी कर दी गयी और फिर ट्रेन, प्लेटफॉर्म से लेकर तमाम जगहों पर चेकिंग शुरू कर दी गयी. साथ ही बम स्क्वॉयड की टीम भी तैनात कर दी गयी और डॉग स्क्वॉयड से जांच शुरू कर दी गयी. खुद रेल एसपी सारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
इधर इस घटना के बाद रेल पुलिस की एक विशेष टीम का गठन रेल एसपी के नेतृत्व में कर दिया गया है और रेलवे के साइबर क्राइम सेल को लगा दिया गया है. रेल पुलिस इस बात की छानबीन में लगी है कि किसने और कहां से यह धमकी भरा मैसेज भेजा है.
रेल पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है किसी ने किसी को फंसाने की नीयत से तो यह मैसेज नहीं भेजा गया है, क्योंकि पिछले दिनों इस तरह के कई मैसेज आने के बाद जब पुलिस ने अनुसंधान किया था, तो यह बात सामने आयी थी कि किसी को फंसाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया था. अभी हाल में ही राजस्थान के डीजीपी को एसएमएस कर 15 अगस्त को जयपुर सिटी में बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी.
इस मामले में पटना पुलिस ने धमकी देनेवाले जहानाबाद जिला बल के सिपाही शाह उज्जैर उमर को सिगोड़ी थाना इलाके से पकड़ा था. इसके पकड़े जाने के बाद यह खुलासा हुआ था कि इसने अपने रिश्ते में बहनोई को फंसाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया था. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि इस तरह का एसएमएस आया है और आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.
जंकशन की सुरक्षा में लगे 400 से अधिक पुलिस के जवान
पटना जंकशन को उड़ाने की मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. धमकी भरा एसएमएस मिलने के बाद रेल आइजी अमित कुमार ने तुरंत पटना जंकशन पर हाइ अलर्ट जारी कर दिया और सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया. सूचना मिलते ही स्वान दस्ते और बम निरोधक दस्ते भी मौके पर पहुंचे गये. पूरे स्टेशन क्षेत्र को कब्जे में लेकर जांच की गयी.
रेल एसपी प्रकाश नाथ मिश्रा के नेतृत्व में पूरे पटना जंकशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पार्किंग क्षेत्र के साथ ही आस-पास के रेलवे ट्रैक पर भी चेकिंग की गयी. साथ ही पूरे जंकशन पर बड़ी संख्या में फोर्स बल तैनात कर दी गयी.
आने-जाने वाले यात्रियों से पूछताछ कर उनके समान की चेकिंग की गयी. वहीं जीआरपी और आरपीएफ ने कुछ संदिग्धों को भी हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है. जंकशन उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी. 20 सीसीटीवी कैमरे से जंकशन व सर्कुलेटिंग एरिया की निगरानी की गयी. आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी लगातार सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
जंकशन की सुरक्षा में 400 से अधिक राजकीय रेल पुलिस के जवान व अधिकारियों को लगा दिया गया. रेल एसपी पीएन मिश्रा और आरपीएफ कमाडेंट घनश्याम मीणा सुबह नौ बजे से रात सात बजे कुल नौ घंटे तक जंकशन पर ही डटे रहे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग होती रही.
बेतिया के पते के सिम से आया था एसएमएस
उड़ाने की धमकी का मैसेज बेतिया के पते के सिम से आया था. इस बात की जानकारी रेल पुलिस को हो गयी है और एक टीम पटना से वहां के लिए रवाना हो चुकी है.इसके साथ ही बेतिया पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गयी है. बेतिया पुलिस ने भी मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि इस संबंध में फिलहाल पुलिस सुरक्षा कारणों से और जानकारी देने से इनकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें