अमानुल्लाह छोड़ सकती हैं पार्टी
नीतीश को केजरीवाल के समर्थन देने से बिहार की आप इकाई में नाखुशी नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के निर्णय से बिहार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नाखुश हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि […]
नीतीश को केजरीवाल के समर्थन देने से बिहार की आप इकाई में नाखुशी
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बिहार के समकक्ष नीतीश कुमार को आगामी विधानसभा चुनाव में समर्थन देने के निर्णय से बिहार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नाखुश हैं. स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि इनमें से कुछ पार्टी छोड़ने का भी विचार कर रहे हैं.
आरोप लगाया कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने नीतीश को समर्थन देने की घोषणा करने से पहले उन्हें विश्वास में नहीं लिया. उल्लेखनीय है कि बिहार में जदयू, राजद व कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है. नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रहीं और लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री पद छोड़ कर आप में शामिल हुईं परवीन अमानुल्ला ने कहा कि केजरीवाल को साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर जदयू का समर्थन करना चाहिए था, आंखे बंद करके नहीं.
सीट बंटवारे पर सहमति बनानी चाहिए: अमानुल्ला ने कहा कि कम से कम केजरीवाल को नीतीश को बिना शर्त समर्थन देने से पहले साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर सीटों के बंटवारे पर सहमति बनानी चाहिए थी. ऐसे काफी लोग हैं जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ी और पार्टी के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया. अमानुल्ला ने पिछले वर्ष आप के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ा था हालांकि वह पराजित हो गयीं थी.
दावा किया कि बिहार चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय और फिर नीतीश कुमार को समर्थन देने से पार्टी कार्यकर्ता खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने जदयू सरकार के गलत कार्यों का विरोध किया था. उन्होंने पार्टी नेतृत्व को मुद्दों के बारे में सचेत करने का प्रयास किया लेकिन समझा नहीं पायी. अमानुल्ला ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में पार्टी में बने रहना कठिन है.