पटना: राजधानी के मनेर स्थित एक स्कूल परिसर से गुरुवार की सुबह राइफल मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत फैल गया. राइफल को जब्त करने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक गंगा किनारे स्थित संत गगन बाबा हाई स्कूल परिसर में आज सुबह मिले इस राइफल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बुधवार की देर रात स्कूल परिसर में जमकर मस्ती की. इस दौरान शराब का दौर चला. बाद में जब नशा चढ़ गया, तब जाते वक्त वे अपनी सेमी ऑटोमेटिक राइफल साथ ले जाना ही भूल गये. जिसे आज सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक आज सुबह स्कूल परिसर में राइफल को देखा गया. इसके साथ ही वहां शराब की खाली बोतलें भी पड़ीं मिली. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राइफल को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक इस राइफल का लुक एके- 47 का लिया गया है. हाई स्कूल गंगा नदी के किनार अवस्थित है और उसकी चारदीवारी भी नहीं है. इसी का फायदा उठाकर कल देर रात अपराधी यहां पहुंचे होंगे. जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर में नदी पार से अक्सर अपराधी यहां आते रहते हैं और रात में वे वहां अड्डा जमाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि संभव है कि कल रात भी ऐसा ही हुआ हो. मौज मस्ती के बाद नशे में राइफल यहां छोड़कर चले गये.