महागंठबंधन से सपा के अलग होने पर शत्रु ”खामोश”
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आज जनता परिवार यानी महागंठबंधन को जोरदार झटका उस वक्त लगा जब समाजवादी पार्टी ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की. पत्रकारों ने जब इस संबंध में भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आज जनता परिवार यानी महागंठबंधन को जोरदार झटका उस वक्त लगा जब समाजवादी पार्टी ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की. पत्रकारों ने जब इस संबंध में भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा सिन्हा से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनका अपना मामला है. मैं इसमें कुछ नहीं बोल सकता. इससे पहले जदयू से नजदीकियों के कारण शत्रुघ्न काफी चर्चा में रहे हैं.
It's their matter, I have nothing to say about it: Shatrughan Sinha, BJP on SP quits Janata Parivar pic.twitter.com/z47U1gx5zc
— ANI (@ANI) September 3, 2015
आपको बता दें कि अपनी पार्टी से नाराज चल रहे पटना साहिब के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने पिछले दिनों अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर भेंट की जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गयी. इस मुलाकात के दौरान श्री सिन्हा ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे बड़े विकास पुरुष हैं.
यही नहीं 25 जुलाई की रात्रि में नीतीश कुमार के पटना स्थित आवास जाकर मुलाकात करने से उत्पन्न विवादों कुछ ही दिन बाद गत 29 जुलाई को शत्रुघ्न पटना हवाई अड्डे पर नीतीश से गर्मजोशी के साथ मिले और एक-दूसरे के कुशलक्षेम के बारे में पूछा था.