शत्रुघ्न बोले, ‘राजनीतिक विलेन’ के रुप में पेश करने की नहीं किसी की औकात
पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि पार्टी में मुङो ‘राजनीतिक-विलेन’ के रुप में पेश करने की किसी की औकात नहीं है. मेरा व्यक्तितत्व ही मेरी पहचान है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री बनने की उनकी न कोई इच्छा है और न ही उनके पास […]
पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि पार्टी में मुङो ‘राजनीतिक-विलेन’ के रुप में पेश करने की किसी की औकात नहीं है. मेरा व्यक्तितत्व ही मेरी पहचान है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री बनने की उनकी न कोई इच्छा है और न ही उनके पास समय है. इसके साथ ही उन्होंने पटना में फिल्म सिटी बनाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार में युवाओं को रोजगार मिलेगा.
भाजपा सांसद ने शत्रुघ्न सिन्हा ने ये बातें एक टीवी चैनल के ‘किसका-बिहार’ कार्यक्रम में बोलने के दौरान कही. एनडीए में सीएम पद की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री बनने की न उनकी कोई इच्छा है, न इसके लिए उनके पास समय है. उन्होंने कहा कि पार्टी से भी इस मामले में वे कोई अपेक्षा नहीं रखते है कि उन्हें भावी सीएम के रुप में प्रजोक्ट किया जाये. उन्होंने पार्टी को छोड़ने संबंधी कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि भाजपा उनकी पहली और आखिरी पार्टी होगी. हम तब से भाजपा में है, जब इसके महज दो सांसद थे. कभी-कभी पार्टी लाइन से अलग हो कर दिये गये अपने बयानों पर उन्होंने कह कि बयान देते वक्त मैं मर्यादा का पालन करता हूं. मेरी कोशिश रहती है कि लक्ष्मण-रेखा पार न करूं.
साथ ही भाजपा सांसद ने नीतीश कुमार को सबसे काबिल और योग्य नेता मानने से इनकार नहीं किया, किंतु उन्होंने सबसे बेहतर सीएम शिवराज सिंह चौहान को करार दिया. उन्होंने पटना में फिल्म सिटी बनाने की नीतीश कुमार की घोषणा की जमकर तारीफ की और कहा कि इससे बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार से ही नहीं, बल्कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और स्व. ज्योति बसु से भी उनके अच्छे संबंध रहे हैं.