पटना : विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में सपा की ओर से महागंठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किये जाने पर भाजपा ने गुरुवार को तीखी प्रतिक्रियाव्यक्त करते हुएसपा मुखिया मुलायम सिंह समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में होने वाले विस चुनाव से पहले ही लालू के समधी ने उनका साथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन एक डूबता हुआ जहाज है और इस जहाज से सबसे पहले आज मुलायम सिंह कूदे हैं.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीते दिनों भागलपुर में आयोजित एनडीए की परिवर्तन रैली के दौरान जुटी भीड़ को देखकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का धीरज टूट गया. उन्हें समझ में आ गया कि बिहार में महागंठबंधन की हार निश्चित है और ऐसे में इससे दूरी बनाये रखने में ही समझदारी है. इसी को ध्यान रखते हुए महागंठबंधन के टूटते जहाज से सबसे पहले उन्होंने छलांग लगाना बेहतर समझा है. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद जिस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे है उसके मद्देनजर आने वाले वक्त में कुछ और नेता इन दोनों से किनारा करने वाले है.
गौर हो कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि सीट बांटने से पहले इस मामले पर पार्टी से बात नहीं हुई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा ने बिहार में महागंठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. बिहार में पांच सीट दिये जाने को लेकर नाराज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने इस मुद्दे पर आज लखनऊ में बैठक बुलायी थी. इस बैठक में मुलायम सिंह समेत पार्टी के अन्य बड़े नेता मौजूद हुए. पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि बिहार में सपा महागंठबंधन से अलग चुनाव लड़ेगी.