केंद्र सरकार किसी की नहीं : अली अनवर

पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि देश भर में मजदूर संगठनों की एकदिवसीय हड़ताल केन्द्र सरकार के मजदूर विराधी रवैये का नतीजा थी. एक दिन की हड़ताल से देश का और जनता का जो नुकसान होना था, वह तो हुआ ही. केन्द्र सरकार अपने रवैये से साबित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 1:39 AM
पटना : जदयू के राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा है कि देश भर में मजदूर संगठनों की एकदिवसीय हड़ताल केन्द्र सरकार के मजदूर विराधी रवैये का नतीजा थी. एक दिन की हड़ताल से देश का और जनता का जो नुकसान होना था, वह तो हुआ ही. केन्द्र सरकार अपने रवैये से साबित कर रही है कि वह न किसानों की है, न जवानों की और न ही मजदूरों की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवल अपने कॉरपोरेट मित्रों के हितैषी हैं. पिछलों साल केन्द्र की अपनी सरकार बनाने के बाद सबसे पहला काम उन्होंने अपने कॉरपोरेट मित्रों के हित में ही किया था. श्रमिक हितों को ताक पर रखकर मोदी सरकार ने सारे श्रम कानून बदल डाले.
इसी प्रकार, इन्होंने किसानों की जमीन छीनकर कॉरपोरट मित्रों को देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून को भी बदलने की कोशिश की थी. अध्यादेश लाकर इन्होंने लगातार कोशिश की और जब सफल नहीं हुए और देशव्यापी भारी विरोध देखा तो अब जाकर अपने कदम पीछे खींचे हैं. वन रैंक वन पेंशन के वादे से भी ये इसी प्रकार पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version