सीटों के चयन पर जदयू कर रहा राजद-कांग्रेस के दावे का इंतजार

पटना : जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सीटों के चयन के लिए एक से दो दिनों में चयन समिति की बैठक शुरू हो जायेगी. 15 दिनों के अंदर यह तय हो जायेगा कि किस-किस सीट से कौन-सी पार्टी चुनाव लड़ेगी. फिलहाल जदयू राजद और कांग्रेस के दावे के इंतजार कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2015 1:46 AM
पटना : जदयू अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सीटों के चयन के लिए एक से दो दिनों में चयन समिति की बैठक शुरू हो जायेगी. 15 दिनों के अंदर यह तय हो जायेगा कि किस-किस सीट से कौन-सी पार्टी चुनाव लड़ेगी. फिलहाल जदयू राजद और कांग्रेस के दावे के इंतजार कर रहा है.
अब तक 243 सीटों में से जदयू के पास 100, राजद के पास 98, कांग्रेस के पास 40 सीटें हैं, जबकि सपा को पांच सीटें दी गयी थी. राजद-कांग्रेस के दावे आने के बाद दोनों दलों के नेताओं के साथ मिल कर बैठक की जायेगी और किस सीट पर कौन दल चुनाव लड़ेगी, उस पर अंतिम सहमति बनायी जायेगी. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागंठबंधन में सीट शेयरिंग का कोई पेंच नहीं है. यह तो एनडीए में है. वहां न तो कोई नेता हैं और न ही उनके पास कोई मुद्दा है.
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद जदयू-राजद-कांग्रेस का साझा प्रचार अभियान का कार्यक्रम घोषित किया जायेगा. 30 अगस्त को स्वाभिमान रैली की सफलता के बाद यह तय हो चुका है कि जिस प्रकार साझा कार्यक्रम को लोगों का अपार समर्थन मिला है, उसी तरह चुनाव के दौरान साझा प्रचार अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version